बधाई हो....बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. गॉर्जियस डीवा सोनम मां बनने वाली हैं. सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नन्हे बेबी के आने की गुड न्यूज फैंस संग शेयर की है. इस खुशखबरी को सुनकर फैंस की खुशी का तो ठिकाना नहीं है.
सोनम की जिंदगी में खुशियों के रंग भरने आ रहा है नन्हा मेहमान
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली बेटी सोनम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी स्पेशल फोटोज शेयर की हैं. सोनम फोटो में अपने लविंग हसबैंड की गोद में सिर रखकर काउच पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने तीन फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दो ब्लैक एंड व्हाइट हैं और एक कलर्ड फोटो है. एक्ट्रेस की तस्वीरें भले ही ब्लैक एंड व्हाइट हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में अब खुशियों के रंग भरने के लिए नन्हे मेहमान की एंट्री होने जा रही है. है ना ये कमाल की गुड न्यूज!
सोनम पर प्यार लुटा रहे पति आनंद
प्रेग्नेंसी के दौरान फीमेल्स को खास अटेंशन की जरूरत होती है. सोनम के पति आनंद आहूजा भी अपनी लविंग वाइफ पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें काफी पेंपर कर रहे हैं. आपको अगर यकीन नहीं होता तो एक्ट्रेस का पोस्ट देख लीजिए. तस्वीरों में प्रेग्नेंट सोनम कपूर जिस तरह अपने पति की गोद में लेटी हुई हैं और आनंद उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं, हाय.. ये अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है. एक फोटो में सोनम और आनंद दोनों ही एक्ट्रेस के बेबी बंप पर हाथ रखकर आने वाली खुशियों को महसूस करते देखे जा सकते हैं.
सेलेब्स फैंस दे रहे सोनम को बधाई
सोनम कपूर ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस संग शेयर की है, तभी से फैंस लेकर सेलेब्स तक, हर कोई कपल को बधाइयां दे रहा है. सोनम की कजिन सिस्टर अंशुला कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ अपनी डार्लिंग सिस्टर पर अपना प्यार लुटाया है. सोनम की प्रेग्नेंसी की खबर पर बहन खुशी कपूर का रिएक्शन पर भी काफी प्यार भरा है.
सोनम की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी सोनम के प्रेग्नेंट होने पर काफी ज्यादा खुश हैं. करीना ने सोनम की पोस्ट पर कमेंट करके एक्ट्रेस को ढेर सारी गुड विशेज दी हैं. करीना ने लिखा- तुम दोनों के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं. बेबी के साथ खेलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं.