scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट, शेयर किया VIDEO

सोनम कपूर ने अपने हसबेंड को विश किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया था और आनंद को विश किया था. यही नहीं इस खास मौके पर आनंद आहूजा के ससुर अनिल कपूर भी उन्हें बधाई देते नजर आए.

Advertisement
X
आनंद आहूजा, सोनम कपूर
आनंद आहूजा, सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा का जन्मदिन
  • एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया विश
  • ससुर अनिल कपूर ने भी किया आनंद को विश

30 जुलाई को आनंद आहूजा अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोनम ने अपने हसबेंड को विश किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया था और आनंद को विश किया था. यही नहीं इस खास मौके पर आनंद आहूजा के ससुर अनिल कपूर भी उन्हें बधाई देते नजर आए.

Advertisement

आनंद आहूजा ने मनाया 38वां जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की क्यूट बॉन्डिंग हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान ला देती है. कपल एक दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं और इसकी तस्वीरें भी समय-समय पर सामने आती रहती हैं. 30 जुलाई को आनंद आहूजा अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर सोनम ने अपने हसबेंड को विश किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने इसके अलावा एक और पोस्ट शेयर किया था और आनंद को विश किया था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

सोनम ने शेयर किया क्यूट वीडियो

एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों की शानदार बॉन्डिंग की झलक देखने को मिल रही है. सोनम कपूर इस दौरान आनंद को किस करती नजर आ रही हैं, कभी उनके बाल ठीक कर रही हैं, कभी उनका सिर सहलाती नजर आ रही हैं, तो कभी जिम में उनके साथ एक्सरसाइज के बीच फन टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- आप सच्चे और बहुत अच्छे हैं. मैं आपसे अपनी आंखें अलग नहीं कर सकता. मुझे ये बातने के लिए शुक्रिया कि सही मायने में प्यार, धैर्य और दयालुपन क्या होता है. मैं एक लकी गर्ल हूं जो अपने बेस्ट फ्रेंड संग प्यार में पड़ी. भगवान करे कि आपके जीवन के हर साल के हर महीने का हर दिन आपको आपके लक्ष्य के और करीब ले जाए. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी: स्टंट के दौरान एक दूसरे के साथ आए राहुल वैद्य-अभिनव शुक्ला

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

2018 में की थी शादी

इसके अलावा सोनम ने आनंद संग एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वे उन्हें पीछे से हग करती नजर आ रही थीं. इस प्यारी तस्वीर के साथ सोनम ने लिखा था कि- 'मेरे जीवन की रोशनी को जन्मदिन मुबारक. आप वो गिफ्ट हैं जो मुझे ब्रह्मांड ने दिया है. मेरे बेस्ट पार्टनर, लवर और दोस्त. लव यू माई बेबी. आपका दिन साल और जीवन सबकुछ श्रेष्ठ हो. यू मेक #everydayphenomenal 🌟 💫 💗 @anandahuja'. बता दें कि सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से मई साल 2018 में शादी की थी.

 

Advertisement
Advertisement