scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट में लग रहीं गॉर्जियस

सोनम कपूर ने अब एक बार फिर से अपने सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोनम ने अपना लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया है. डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनम कपूर के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीर शेयर की है. 

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्लैमरस है सोनम कपूर का मैटरनिटी फोटोशूट
  • सोशल मीडया पर छाई एक्ट्रेस की तस्वीर

बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर जल्द ही अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. सोनम अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. सोनम का प्रेग्नेंसी फैशन भी ऑन पॉइंट है. एक्ट्रेस ने जब से मां बनने की गुड न्यूज अनाउंस की है, तभी से वे लगातार अपने मैटरनिटी फैशन से हर किसी को इंप्रेस कर रही हैं. 

Advertisement

मैटरनिटी फोटोशूट में डीवा लग रहीं सोनम

सोनम कपूर ने अब एक बार फिर से अपने सुपर गॉर्जियस मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोनम ने अपना लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया है. डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सोनम कपूर के फोटोशूट की स्टनिंग तस्वीर शेयर की है. 

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Love Story: Bigg Boss से शुरू हुई शमिता और राकेश की लव स्टोरी का दी एंड! जानें कब और कैसे परवान चढ़ा था प्यार

Nayanthara Affairs: इंटीमेट फोटोज लीक, शादीशुदा स्टार संग अफेयर... विवादों में रहे नयनतारा के ब्रेकअप 

ग्लैमरस है सोनम का लुक

फोटो में सोनम ऑफ व्हाइट कलर की सिजलिंग साटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की स्कर्ट पर मोतियों की एम्ब्रॉयडरी हुई है. स्कर्ट के साथ सोनम ने क्रॉप टॉप को टीम अप किया है, जिसमें कई सारी लंबी ट्रेल हैं. ड्रेस की ट्रेल्स उनके आउटफिट में ड्रामा एड कर रही हैं.

Advertisement

ऑफ व्हाइट क्लासी ड्रेस संग सोनम ने अपने मेकअप को काफी सटल रखा है. न्यूड लिपस्टिक, ग्लोइंग बेस और ब्लशर में सोनम डीवा लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों में स्लीक लुक देकर टाई किया है और मोती लगाकर अपने हेयर लुक को स्टाइलिश टच दिया. सोनम फोटो में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आ रही हैं.

इस लुक में एक्ट्रेस डीवा लग रही हैं. सोनम को कोई गॉर्जियस बता रहा है तो कोई स्टनिंग. एक्ट्रेस की तस्वीरों से फैंस की नजरें हट नहीं रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement