एक्ट्रेस कंगना रनौत के एक बयान ने पूरे देश में भूचाल पैदा कर दिया है. देश की मायानगरी मुंबई की तुलना POK से कर कंगना ने ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि कई नेताओं से भी पंगा ले लिया है. उनके इस बयान की सभी जगह आलोचना हो रही है. अब कंगना रनौत के बयान पर वैसे तो कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है,लेकिन सोनम कपूर का ट्वीट वायरल हो गया है.
सोनम ने कंगना पर साधा निशाना?
सोनम ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर बोला है कि वे कभी लड़ाई नहीं करतीं. ट्वीट में लिखा है- मैंने पहले ही सीख लिया था कि कभी भी ... लड़ाई नहीं करनी चाहिए. आप तो गंदे होते ही हैं, लेकिन ... को वो अच्छा लगता है. अब सोनम ने कहने को तो ये George Bernard Shaw का एक कोट शेयर किया है,लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ट्वीट कंगना रनौत की तरफ निशाना है.
कंगना रनौत ने जब से बॉलीवुड के एक तबके पर निशाना साधा है, उस लिस्ट में सोनम कपूर को भी हमेशा रखा गया है. कंगना ने कई मौकों पर सोनम पर निजी हमले भी किए हैं. ऐसे में अब सोनम के इस पोस्ट को कंगना की तरफ एक जोरदार निशाना माना जा रहा है. सोनम हमेशा से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं और जिसने भी उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.
“I learned long ago, never to wrestle with a pig. You get dirty, and besides, the pig likes it. “ George Bernard Shaw
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 3, 2020
कंगना का विवादित बयान
वैसे अपने पीओके बयान की वजह से कंगना रनौत सभी के निशाने पर आ गई हैं. सोनू सूद लेकर रितेश देशमुख तक, सभी ने एक्ट्रेस के इस बयान को शर्मनाक बताया है. सभी ने मुंबई को खूबसूरत और सपनों को पूरा करने वाला शहर बताया है. अभी तक कंगना की तरफ से इस बयान पर ज्यादा सफाई नहीं दी गई है, वे अभी भी अपने बयान पर कायम नजर आ रही हैं.