
प्रेग्नेंसी की अफवाहों को अब सोनम कपूर (Sonam Kapoor Pregnant) ने आखिरकार विराम दे ही दिया है. उन्होंने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी फोटो शेयर कर गुडन्यूज शेयर की है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. जिस गुडन्यूज का इंतजार फैंस कर रहे थे, अब उसके आने पर सोशल मीडिया बधाईयों से भर गया है.
सोनम ने फोटोज शेयर कर लिखा- 'चार हाथ. तुम्हारी सबसे अच्छी परवरिश के लिए जो हम कर सकते हैं. दो दिल. जो तुम्हारे साथ-साथ धड़केंगे, हर रास्ते में. हमारा परिवार, जो तुमपर प्यार बरसाएंगे और सपोर्ट करेंगे. हम तुम्हारा स्वागत करने का और इंतजार नहीं कर सकते.'
इस फिल्म में रानी मुखर्जी को देख फिदा हो गए थे आदित्य चोपड़ा, 17 साल बाद इटली में की सीक्रेट वेडिंग
सेलेब्स का रिएक्शन
इस खुशखबरी को फैलने में ज्यादा देर नहीं लगी. वाणी कपूर, करीना कपूर, अंशुला, खुशी, अबू जानी, जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने सोनम को बधाई दी है. करीना खुशी को रोक नहीं पाईं और उन्होंने लिखा- 'Wohoooo बेहद खुश हूं तुम दोनों के लिए, बच्चों के साथ खेलने का इंतजार नहीं होता...' एकता कपूर, अनन्या पांडे, भावना पांडे, करण बूलानी, भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा, सोफी चौधरी, जाह्नवी कपूर सभी ने बेहद खुशी जताई है. सोनम की मां सुनीता कपूर ने आई हार्ट इमोजी के साथ बेटी की खुशी पर रिएक्ट किया है.
छुट्टी के दिन भी काम कर रहीं Shlipa Shetty, शूटिंग से पहले लिया सन बाथ
शादी के चार साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं सोनम-आनंद
सोनम और आनंद, शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं. उन्होंने 8 मई 2018 में शादी रचाई थी. शादी के बाद सोनम पति के साथ लंदन चली गई थीं. कई बार सोनम के एयरपोर्ट लुक ने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी है. हर बार सोनम ने इन खबरों को खारिज किया है. पर अब सोनम ने फोटो के साथ पब्लिकली इस बड़ी खुशी का अनाउंसमेंट कर दिया है.
उम्मीद करते हैं अगस्त-सितंबर तक सोनम और आनंद के घर किलकारियां गूंजने लगेगी.