scorecardresearch
 

37 की उम्र में प्रेग्नेंसी, पेट-थाई में लगते थे इंजेक्शन, मां बनने के लिए Sonam Kapoor ने इन मुश्किलों का किया सामना

सोनम कपूर ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पिछले साल क्रिसमस के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. इसके बाद उन्होंने पति आनंद आहूजा को इस बारे में जूम कॉल पर बताया था. सोनम ने इस बारे में भी बताया कि अपने पहले ट्रायमेस्टर में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) मां बन गई हैं. उन्होंने 20 अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. सोनम बेटे की मां बनी हैं. इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था. अब अपने नए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने बताया कि उनका पहला ट्रायमेस्टर कैसा था और किन मुश्किलों का सामना उन्हें करना पड़ा था. साथ ही उन्होंने बताया कि किन हालातों में उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था.

Advertisement

कब चला था प्रेग्नेंसी का पता?

सोनम कपूर ने वोग इंडिया के साथ अपने बच्चे के जन्म से पहले फोटोशूट करवाया था. मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पिछले साल क्रिसमस के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. इसके बाद उन्होंने पति आनंद आहूजा को इस बारे में जूम कॉल पर बताया था. सोनम कहती हैं, 'मुझे क्रिसमस डे पर पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. आनंद हमारे लंदन वाले अपार्टमेंट के दूसरे कमरे में थे क्योंकि उन्हें कोविड हुआ था. तो मैंने उन्हें जूम कॉल करके यह खबर दी थी. इसके बाद हमने अपने पेरेंट्स को कॉल किया और उन्हें बताया.'

सोनम ने इस बारे में भी बात की कि कैसे लोग परेशान हो जाते हैं, जब कोई औरत 31 या 32 की उम्र का होने के बाद प्रेग्नेंट होती है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के पहले ट्रायमेस्टर के दौरान लंदन में कई लोग कोरोना से पीड़ित थे. उस मुश्किल समय को याद करते हुए सोनम ने कहा कि उन्हें भी बुखार हो गया था. इसके बाद उन्होंने गूगल किया था कि 'अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको कोविड-19 हो जाए तो क्या होता है?'

Advertisement

मुश्किलों से भरा था सोनम का पहला ट्रिमस्टर

उन्होंने कहा, 'हम सभी ने फैसला किया था कि मैं एक्स्ट्रा ध्यान रखूंगी क्योंकि उस समय लंदन में कई लोगों को कोरोना हो रहा था. लेकिन इसके ठीक एक महीने बाद मुझे भी बुखार, खांसी और जुकाम हो गया. मैं बहुत डर गई थी और मैंने जल्दी से 'अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपको कोविड-19 हो जाए तो क्या होता है?' गूगल करना शुरू कर दिया था. यह बहुत मुश्किल था. मैं अपनी थाई और पेट में, असल में मेरी बॉडी में हर जगह प्रोजेस्टेरॉन के शॉट्स ले रही थी. क्योंकि मैं एडवांस मैटरनल एज की थी और मुझे लगातार उल्टियां हो रही थीं. मैं लगातार बीमार थी और बिस्तर पर पड़ गई थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'किसी औरत के 31 या 32 की उम्र के बाद प्रेग्नेंट होने पर सब इतने परेशान हो जाते हैं. वो आपको कहते हैं ये मत करो, वो मत करो, gestational diabetes (गर्भकालीन मधुमेह) या प्री-एक्‍लेम्‍पसिया का शिकार मत हो जाना. मैंने कहा- रुको, मैं अभी भी बहुत यंग महसूस करती हूं. मेरे अंदर मेरे पिता के जींस हैं. मैं यंग दिखती हूं. सब ठीक होगा.'

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. मई 2018 को दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंधे. मार्च 2022 में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. उन्होंने आनंद आहूजा के साथ एक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जो काफी वायरल हुआ था. 20 अगस्त 2022 को सोनम और आनंद के बेटे का जन्म हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement