सोनम कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से रही हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती आई हैं. हालांकि कई बार एक्ट्रेसेज को इसका खामियाजा हाथ से फिल्म फिसलने के रूप में भुगतना पड़ता है. सोनम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने एक्ट्रेसेज को मिलने वाली बराबरी फीस मामले पर अपना स्टैंड लिया था.
एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया, उन्हें कई रोल्स इसलिए ऑफर नहीं किए गए क्योंकि उन्होंने हीरो के बराबर फीस मांग लिए थे. हालांकि उन्हें इन मौकों को गंवाने से फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वे एक प्रीविलेज्ड परिवार से आती हैं.
वेतन का अंतर हस्यास्पद है
मिड डे के एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कहती हैं, एक्टर-ऐक्ट्रेसेज के बीच वेतन अंतर वाकई में हस्यास्पद है. मैं इसके लिए खड़ी दोबारा हो सकती हूं, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. मुझे वो रोल्स नहीं मिलेंगे और मुझे कोई परेशानी भी नहीं है. पिछले दो-तीन सालों में मुझे महसूस हुआ कि मुझे किसी को जज करने का हक नहीं है. मैं प्रिविलेज्ड हूं, इसलिए मेरे लिए टफ चॉइस लेना वाकई में कोई कठिन नहीं है.
आमिर-किरण ने किया तलाक का ऐलान, सामने आई आयरा की पहली पोस्ट, देखें वीडियो
रंग की वजह से सास को पसंद नहीं थे शत्रुघ्न, कालिया कहकर कर रिजेक्ट कर दिया था मैरिज प्रपोजल
तापसी ने उठाया था मुद्दा
सोनम का यह बयान, तापसी पन्नू के बयान के बाद आया है. एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने यह कहा था कि जिन एक्टर्स ने उनके साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, वो आज उनसे तीन से चार गुना ज्यादा फीस ले रहे हैं. अगर कोई फीमेल एक्ट्रेस ज्यादा पैसे मांग ले, तो उसे प्रॉब्लमैटिक करार दिया जाता है, वहीं लड़कों की फीस को उनकी सक्सेस से मापा जाता है. जिस एक्टर के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत की है, वो आज मुझसे 3 से 4 गुणा ज्यादा कमा रहा है. दिक्कत यह है कि हम जितनी ऊंचाईयों में पहुंचते जाएंगे ये फीस का अंतर और बढ़ता जाएगा.
सोनम आखिरी बार जोया फैक्टर में नजर आई थीं. इसके साथ ही अनुराग कश्यप की एके वर्सेज एके में उनका कैमियो रोल था. जल्द ही सोनम सुजॉय घोष की ब्लाइंड में दमदार रोल निभाती नजर आने वाली हैं.