बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह बाकी बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
तस्वीर में ब्लू कलर की फ्रॉक पहने नजर आ रही सोनम काफी चुलबुली लग रही हैं. फोटो के कैप्शन में सोनम ने इस तस्वीर के लिए बोनी कपूर का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने लिखा, "मैं ये सब बहुत मिस करती हूं. शुक्रिया बोनी चाचू इस फोटो के लिए. लव यू." तस्वीर को परिणीति चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने लाइक किया है.
कमेंट बॉक्स में ढेरों यूजर्स में सोनम की तारीफें की हैं. एक यूजर ने लिखा, "आप सभी बहुत क्यूट लग रहे हैं." वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. इसके बाद से सोनम की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई है. फैन्स को उनकी अगली रिलीज का इंतजार है.
बीते दिनों जब अनिल कपूर के कोविड पॉजिटिव होने की खबर उड़ी थी तो सोनम ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी. सोनम कपूर ने कहा, "गलत रिपोर्टिंग खतरनाक है. मैं लंदन में बैठी हूं और मुझे अपने पिता से बात करने से पहले मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा अपने पिता के बारे में गलत रिपोर्ट देखने को मिली. कृपया अपनी रिपोर्टिंग में जिम्मेदार बनें."
और पढ़िए