scorecardresearch
 

क्या प्रेग्नेंट हैं Sonam Kapoor? एक्ट्रेस की एक तस्वीर ने दिया जवाब

फोटो में आप देख सकते हैं कि सोनम कपूर ने ग्रे लेगिंग्स पहनी हुई हैं. ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रा और ग्रे टी-शर्ट. सोनम अपनी चेस्ट के पास टी-शर्ट उठाकर मिरर फोटो ले रही हैं. इसके साथ ही सोनम बेली पर पहनी गोल्डन चेन भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैन्स सोनम की इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हमेशा की तरह हॉटी."

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनम ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी
  • फोटोज हो रहीं वायरल
  • एक्ट्रेस ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब

कुछ समय पहले सोनम कपूर प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर ट्रोल हुई थीं. अब एक्ट्रेस ने खुद का इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खुद की टोन्ड बॉडी दिखाती नजर आ रही हैं. साथ ही लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही हैं. इससे पहले सोनम कपूर ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें बताया था कि वह गर्म पानी और अदरक पी रही हैं, क्योंकि वह पीरियड्स के पहले दिन में हैं. 

Advertisement

सोनम ने शेयर की फोटो
फोटो में आप देख सकते हैं कि सोनम कपूर ने ग्रे लेगिंग्स पहनी हुई हैं. ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रा और ग्रे टी-शर्ट. सोनम अपनी चेस्ट के पास टी-शर्ट उठाकर मिरर फोटो ले रही हैं. इसके साथ ही सोनम बेली पर पहनी गोल्डन चेन भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फैन्स सोनम की इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हमेशा की तरह हॉटी." एक और यूजर ने लिखा कि सोनम ने यह फोटो शेयर कर बता दिया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. 

सोनम कपूर पिछले कई महीनों से पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में थीं. कपल लॉकडाउन के समय साथ रहा था. लंदन से सोनम कपूर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती थीं. वॉग मैगजीन से बात करते हुए सोनम कपूर ने लंदन में समय बिताने को लेकर कहा था कि वहां आजादी है. वह अपना खाना वहां खुद बनाती हैं, अपनी जगह खुद साफ करती हैं, ग्रोसरी शॉपिंग खुद जाकर करती हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं सोनम कपूर? एक्ट्रेस के एयरपोर्ट लुक ने यूजर्स को किया कंफ्यूज

सोनम कपूर जब कई महीनों बाद हाल फिलहाल में भारत लौटीं तो अपने पिता अनिल कपूर को देखकर भावुक हो गई थीं. सोनम कपूर एयरपोर्ट पर पिता से मिलकर काफी खुश तो थी हीं, लेकिन वह अपने इमोशन्स पर काबू नहीं कर पाईं. पिता अनिल कपूर से मिलते हुए सोनम कपूर रो पड़ीं. उनकी आंखें नम हो गई थी. पिता-बेटी का यह बॉन्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सोनम कपूर अपने पिता के काफी करीब हैं. दोनों साथ में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement