पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का 7वां सीजन धमाकेदार जा रहा है. अपकमिंग एपिसोड में आप काफी एंटरटेन होने वाले हैं. क्योंकि सिब्लिंग जोड़ी सोनम कपूर और अर्जुन कपूर चैट शो को ग्रेस करने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें सोनम ने हैंडसम हंक रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का मजाक उड़ाया है.
सोनम का रणबीर कपूर पर तंज
सोनम कपूर ने कॉफी विद करण में रणबीर कपूर पर तंज तो कसा ही. उनकी मचअवेटेड मूवी ब्रह्मास्त्र का नाम भी गलत बोला. सरल शब्दों में कहें तो सोनम में ब्रह्मास्त्र के टाइटल का मजाक उड़ाया. रणबीर संग सोनम की पुरानी तल्खी करण जौहर के शो में साफ नजर आई. ऐसा लगा मानो अभी तक सोनम कपूर रणबीर संग अपने मनमुटाव को भुला नहीं सकी हैं. चलिए डिटेल में बताते हैं सोनम कपूर ने रणबीर के लिए क्या कहा.
फिल्म ब्रह्मास्त्र का उड़ाया मजाक
करण जौहर ने सोनम कपूर से पूछा, उनके हिसाब से मैन ऑफ द मोमेंट कौन है? जवाब में सोनम बोलीं- रणबीर कपूर बेस्ट है क्योंकि मैं उन्हें आजकल हर जगह अयान मुखर्जी की फिल्म प्रमोट करते हुए देख रही हूं. फिर करण जौहर ने फिल्म का नाम पूछा तो सोनम कपूर ने बड़ा ही मजेदार नाम लिया. जिसे सुनने के बाद करण जौहर की हंसी नहीं थमी और अर्जुन कपूर ने अपना सिर पकड़ लिया था. सोनम बोलीं- शिवा नंबर 1. सोनम कपूर को 300 करोड़ के बजट में बनी रणबीर की फिल्म का नाम नहीं पता, ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है.
पुराना है सोनम-रणबीर का पंगा
सोनम ने इससे पहले भी कॉफी विद करण में आकर रणबीर कपूर पर हमला किया था. उस वक्त सोनम रणबीर की हर बात पर अटैकिंग मोड में चली गई थीं. तब कॉफी काउच पर सोनम के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. उस वक्त दीपिका और रणबीर का ब्रेकअप हो चुका था. सोनम ने शो में दीपिका की साइड ली और रणबीर के अच्छा बॉयफ्रेंड होने पर शंका जताई थी. एक इंटरव्यू में सोनम ने रणबीर को ममाज बॉय बताया था. ये भी कहा कि रणबीर सेक्सी नहीं हैं, क्यों लड़कियां उनके पीछे पागल हैं? इन सभी बयानबाजी के बीच सोनम और रणबीर ने फिल्म संजू में साथ काम किया था.
अब सालों बाद जिस तरह सोनम ने रणबीर कपूर पर फिर से निशाना साधा है, उससे लगता है सोनम कुछ भी भूली नहीं हैं. खैर, सोनम के इन बेबाक कंफेशन ने कॉफी विद करण के अपकमिंग एपिसोड्स को और भी मजेदार बना दिया है.