scorecardresearch
 

लंदन की सड़कों पर ब्रालेट पहन बेबी बंप दिखाने पर ट्रोल हुईं Sonam Kapoor, यूजर्स बोले- रिहाना को कॉपी कर रहीं

सोनम कपूर का स्टाइल, स्वैग सब परफेक्ट था. पर लोगों को उनके बेयर बेबी बंप फ्लॉन्ट करने से दिक्कत हो गई. यूजर्स का कहना है कि सोनम कपूर रिहाना को कॉपी कर रही हैं. लोग बेयर बेबी बंप दिखाने से इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि सोनम कपूर इस गेटअप में सड़कों पर घूम रही हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर अपनी बहन रिया के साथ
सोनम कपूर अपनी बहन रिया के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां बनने वाली हैं सोनम कपूर
  • बहन संग यूं चिल कर रहीं सोनम
  • सोनम ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है. फैशन आइकन सोनम कपूर अपने प्रेग्नेंसी फेज में भी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोशूट कराए हैं, जिसमें उनका स्वैग और स्टाइल बखूबी दिखा है. मगर सोनम को इसके लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ रही है.

Advertisement

सोनम ने सेट किया प्रेग्नेंसी ट्रेंड

सोनम कपूर की रविवार को एक फोटो सामने आई. तस्वीर में सोनम अपनी बहन रिया कपूर संग लंदन की सड़कों पर एंजॉय कर रही थीं. सोनम ने मैटरनिटी फैशन का बार हाई करते हुए बेयर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. सोनम कपूर ने ब्रालेट, जैकेट, लूज पैंट कैरी की थी. सोनम कपूर ने अपने ग्लैम लुक को ब्लैक सनग्लासेज, स्लिंग बैग के साथ टीम अप किया. इस आउटफिट में सोनम का बेबी बंप साफ नजर आया.

सोनम-रिया कपूर

Shraddha kapoor Brother Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को हिरासत में लिया गया, ड्रग्स लेने का आरोप, होटल पार्टी पर हुई थी रेड

बहन रिया संग सोनम का हैंगआउट

सोनम के साथ फोटो में पोज दे रहीं रिया कपूर भी कम स्टाइलिश नहीं लगीं. रिया शर्ट, लूज पैंट, जैकेट में दिखीं. दोनों बहनों की ये चिल फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तस्वीर में सोनम अपनी जीभ को बाहर निकाले दिख रही हैं. जो उन्हें बेहद क्यूट दिखा रहा है. सोनम का स्टाइल, स्वैग सब परफेक्ट था. पर लोगों को उनके बेयर बेबी बंप फ्लॉन्ट करने से दिक्कत हो गई. यूजर्स का कहना है कि सोनम कपूर रिहाना को कॉपी कर रही हैं. 

Advertisement

ट्रोल हुईं सोनम कपूर

एक यूजर ने लिखा- WANNABE RIHANNA... कॉपी कर करके ही जिंदगी निकल गई इन बॉलीवुड वालों की. दूसरे ने लिखा- अभी तो बेबी बंप दिखा रहे हैं बाद में बच्चे की फोटो तक नहीं दिखाते. कईयों ने इस फोटो को चीप भी कहा है. शख्स लिखता है- ये करे तो कूल उर्फी करे तो फूल. लोग बेयर बेबी बंप दिखाने से इसलिए भी नाराज हैं क्योंकि सोनम इस गेटअप में सड़कों पर घूम रही हैं. शख्स ने फोटो को वल्गर बताते हुए लिखा- मैं समझता अगर ये बेबी बंब फोटोशूट होता लेकिन सड़कों पर ऐसे पोज देना अश्लील है.

ट्रोल हो रही Jug Jugg Jeeyo, Duppata गाने में दुपट्टा गायब, यूजर्स ने लगाई करण जौहर की क्लास

अब लोगों का तो काम ही कहना है, सोनम पहली ऐसी सेलेब्स नहीं जिन्हें ट्रोल किया जा रहा है. सोनम कपूर बिना ट्रोलिंग की चिंता किए अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. फैंस को बेसब्री से उनके बेबी के आगमन का इंतजार है.


 

Advertisement
Advertisement