
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लंदन में अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लंदन में अपनी आजादी को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने यह भी कहा था कि वह खुद अपना खाना पकाती हैं और खुद घर साफ करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
ट्रोल हो रहीं सोनम कपूर
सोनम कपूर अपने बयान के चलते ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह बेवकूफ है. क्या सफाई करने वाले और नौकर इसके घर में जबरदस्ती घुसे थे? बोलने की आजाद है तो कुछ भी बोल दो. बॉलीवुड के विभीषण.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में कोई आजादी नहीं है. सफाई करने वाले और बावर्ची जबरदस्ती आपके घर में घुस जाते हैं और आपको काम नहीं करने देते. #SonamKapoor.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं एक पिटीशन की शुरुआत कर रहा हूं जो जबरदस्ती घर में मदद करने वालों को आपकी आजादी छीनने से रोकेगी. #SonamKapoor.'
सोनम कपूर के इस बैग की कीमत में आप खरीद सकते हैं कार, देखें फोटोज
@sonamakapoor
— बटोहिया ♐ (@Nikrisht) July 7, 2021
Spoiled, mean n ungrateful kid.
Earning each n every penny from the pocket of Indians, London made her realise what freedom is...
It seems She didn't have any primary education in History...
Commoners must ban watching bigot bollywood.#banbollywood #SonamKapoor pic.twitter.com/nhWxUIA2rK
Entitled #SonamKapoor finds freedom to do grocery shopping in coloniser's land..... At times I feel they invite trouble, to be the talk of the time, someway or they other
— Shriparna Saha (@Shri1589) July 7, 2021
#SonamKapoor #Dada#भारत_की_ताकत_मोदी
— Sanatan Women (@SanatanWomen) July 8, 2021
भारत में ये FREEDOM एन्जॉय करने से किसने रोका था आपको??
देश में घरेलू काम करने में शर्म और विदेश में करो तो freedom...वाह !!
भारतीय महिलाओं को second class citizen कहने वाली मोहतरमा @sonamakapoor के दोगलेपन की भी हद है। pic.twitter.com/BMqQNzMNgV
हर्षवर्धन कपूर ने की जाह्नवी कपूर की जमकर तारीफ, बहन सोनम से मिली यह करियर एडवाइस
सोनम ने लंदन पर दिया था ये बयान
सोनम कपूर के बयान की बात करें तो उन्होंने वोग मैगजीन से लंदन के अपने जीवन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे यहां की आजादी पसंद है. मैं अपना खाना खुद पकाती हूं, अपना घर खुद साफ करती हूं, अपने घर के लिए सब्जियां और जरूरी सामान खुद खरीदती हूं.'
सोनम ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि यह महामारी भावनात्मक रूप से थका देने वाली रही है. सोनम ने कहा, 'मेरे दोस्तों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यंग लोग जिन्हें मैं जानती हूं, दुनिया छोड़ गए हैं. मैं एक महीने तक सो नहीं पाई थी. मुझे यहां रहना पसंद है, लेकिन मेरा दिल भारत में है.'
इस फिल्म में आएंगी नजर
सोनम कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. इसे डायरेक्टर शोमे मखीजा बना रहा हैं. फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली, लिलेट दुबे और विनय पाठक होंगे.