scorecardresearch
 

सोनम कपूर बोलीं, लंदन में महसूस होती है आजादी, ट्रोल्स ने लगा दी क्लास

सोनम कपूर अपने बयान के चलते ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह क्या है. क्या सफाई करने वाले और नौकर इसके घर में जबरदस्ती घुसे थे? बोलने की आजाद है तो कुछ भी बोल दो.'

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल हो रहीं सोनम कपूर
  • सोनम ने लंदन पर दिया था बयान

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशन आइकॉन सोनम कपूर एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में लंदन में अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह लंदन में अपनी आजादी को एन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने यह भी कहा था कि वह खुद अपना खाना पकाती हैं और खुद घर साफ करती हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात को लेकर उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

ट्रोल हो रहीं सोनम कपूर

सोनम कपूर अपने बयान के चलते ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह बेवकूफ है. क्या सफाई करने वाले और नौकर इसके घर में जबरदस्ती घुसे थे? बोलने की आजाद है तो कुछ भी बोल दो. बॉलीवुड के विभीषण.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारत में कोई आजादी नहीं है. सफाई करने वाले और बावर्ची जबरदस्ती आपके घर में घुस जाते हैं और आपको काम नहीं करने देते. #SonamKapoor.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं एक पिटीशन की शुरुआत कर रहा हूं जो जबरदस्ती घर में मदद करने वालों को आपकी आजादी छीनने से रोकेगी. #SonamKapoor.'

सोनम कपूर के इस बैग की कीमत में आप खरीद सकते हैं कार, देखें फोटोज

ट्रोल हुईं सोनम
ट्रोल हुईं सोनम

हर्षवर्धन कपूर ने की जाह्नवी कपूर की जमकर तारीफ, बहन सोनम से मिली यह करियर एडवाइस

Advertisement

सोनम ने लंदन पर दिया था ये बयान

सोनम कपूर के बयान की बात करें तो उन्होंने वोग मैगजीन से लंदन के अपने जीवन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे यहां की आजादी पसंद है. मैं अपना खाना खुद पकाती हूं, अपना घर खुद साफ करती हूं, अपने घर के लिए सब्जियां और जरूरी सामान खुद खरीदती हूं.'

सोनम ने कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा कि यह महामारी भावनात्मक रूप से थका देने वाली रही है. सोनम ने कहा, 'मेरे दोस्तों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यंग लोग जिन्हें मैं जानती हूं, दुनिया छोड़ गए हैं. मैं एक महीने तक सो नहीं पाई थी. मुझे यहां रहना पसंद है, लेकिन मेरा दिल भारत में है.'

इस फिल्म में आएंगी नजर 

सोनम कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह क्राइम थ्रिलर फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. इसे डायरेक्टर शोमे मखीजा बना रहा हैं. फिल्म में सोनम के साथ पूरब कोहली, लिलेट दुबे और विनय पाठक होंगे.

 

Advertisement
Advertisement