बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर अर्जुन कपूर आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अर्जुन का बर्थडे हो और उनकी फेवरेट कजिन सोनम कपूर उन्हें विश ना करें ऐसा मुमकिन नहीं है. जी हां, आपने बिल्कुल सही समझा. अपने बेस्ट भाई अर्जुन कपूर के बर्थडे पर सोनम ने एक्टर संग कई सारी मेमोरेबल फोटोज शेयर करके उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
अर्जुन के लिए सोनम की स्पेशल बर्थडे विश
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन कपूर संग कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से कुछ तस्वीरें सोनम और अर्जुन के बचपन की भी हैं. बचपन की अनसीन तस्वीरों में सोनम और अर्जुन दोनों ही बेहद क्यूट लग रहे हैं.
सोनम की पोस्ट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अर्जुन और सोनम बचपन से लेकर अभी तक एक दूसरे संग कितना खास बॉन्ड शेयर करते हैं. हर तस्वीर दोनों के स्ट्रॉन्ग बॉन्ड को खूबसूरती से बयां कर रही है. सोनम और अर्जुन की ट्यूनिंग देखकर हम तो यही कहेंगे कि भाई-बहन की बॉन्डिंग और प्यार हो तो सोनम और अर्जुन जैसा हो.
सोनम कपूर ने फोटोज शेयर करते हुए अर्जुन के लिए स्पेशल बर्थडे विश भी लिखी है. सोनम ने लिखा- हैप्पी हैप्पी बर्थडे अर्जुन कपूर. बचपन से अब तक हम एक दूसरे का हाथ थामकर ही बड़े हुए हैं. लव यू ब्रदर. आप फलें-फूलें और सफल हों, क्योंकि आप डिजर्व करते हैं. अर्जुन कपूर के लिए सोनम की स्वीट बर्थडे पोस्ट पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं और एक्टर को जन्मदिन की ढेर सारी विशेज दे रहे हैं.
पेरिस में मलाइका संग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे अर्जुन
अर्जुन की बात करें, तो इस समय वो पेरिस में लेडी लव मलाइका अरोड़ा संग अपना बर्थडे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों अपने रोमांटिक वेकेशन से एक दूसरे संग खास तस्वीरें शेयर करके फैंस को ट्रीट भी दे रहे हैं. अब आप भी बिना देरी करे अर्जुन कपूर को बर्थडे विश कर दीजिए!