बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह सोनू निगम का वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो क्लिप में सोनू निगम नवरात्रि में मीट बैन होने की बात करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सोनू निगम कहते दिख रहे हैं कि वो कोई भक्त नहीं हैं, जो कहें कि जय श्रीराम कर लो. यही नहीं, सोनू निगम ने ये तक कह दिया कि नवरात्रि में मीट बैन क्यों होगा. एक आदमी मटन बेच रहा है. ये उसका काम है. ऐसे में आप उसकी शॉप कैसे बंद करा सकते हैं.
ट्रेंड हुए सोनू निगम
सोनू निगम का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनका विरोध करते दिखाई दे रहे हैं. कोई उन्हें नवरात्रि पर मीट ना बैन करने वाली बात पर घेरता दिखाई दे रहा है, तो किसी ने जय श्रीराम वाले स्टेटमेंट पर हैरानी जताई है. हालांकि, इनमें से कुछ लोगों ने सोनू निगम का बचाव भी किया है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनू निगम ने इस तरह का बयान दिया है. वो समय के साथ कितनी बार अपना स्टेटमेंट बदल चुके हैं. ये आप उनके पुराने बयान पढ़ कर समझ सकते हैं.
जब अजान बयान पर पलटे सोनू निगम
2017 में एक एक ट्वीट के जरिये सोनू निगम ने मस्जिद से आने वाली अजान की आवाज पर विरोध जताया था. सोनू निगम के ट्वीट पर खूब बवाल भी हुआ था. अजान विवाद में घिरने के बाद सोनू निगम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले पर अपनी सफाई दी थी. सिंगर का कहना था कि उन्होंने सामाजिक मुद्दा उठाया था. ना कि धार्मिक. सोनू निगम ने ये भी कहा कि वो धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हैं. ये अजान के बारे में नहीं था, बल्कि तेज आवाज के बारे में था. यही नहीं, सोनू निगम ने ये भी कहा था कि उन्होंने मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र भी किया था, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.
मां काली के बयान पर हुई कंट्रोवर्सी
अजान, नवरात्रि, जय श्रीराम के अलावा सोनू निगम राधे मां के पहनावे पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं. अपने बयान में सोनू निगम ने राधे मां की तुलना काली मां से की थी. सिंगर का कहना था कि मां काली भी छोटे कपड़े पहनती थीं, पर कभी किसी ने उन पर सवाल नहीं उठाया. सोनू निगम के इस स्टेटमेंट को लेकर भी काफी विरोध किया गया था.
पाकिस्तानी सिंगर होने की जताई ख्वाहिश
इन सारे विवादित बयानों के अलावा सोनू निगम ये भी कह चुके हैं कि अगर वो पाकिस्तानी सिंगर होते, तो बेहतर होता. भारतीय सिंगर से गाने के लिये पैसे लिये जाते हैं. पर पाकिस्तानी सिंगर यहां आकर गाते हैं और उन्हें कोई नहीं कहता है कि पैसे दो.
Nora Fatehi को ताना मारना Badshah को पड़ा महंगा, रोते हुए बोले- मुझे घर जाना है
बाबरी मस्जिद का गिरना बताया गलत
जिन सोनू निगम को कभी अजान की आवाज से दिक्कत होती थी. वो एक बार इंटरव्यू के दौरान बाबरी मस्जिद का गिरना गलत बता चुके हैं. सिंगर का कहना था कि बाबर ने मंदिर तोड़ कर गलती की थी. पर अब सालों बाद उस मस्जिद को तोड़ना भी गलत है.
सोनू निगम के इन बयानों पर आपकी क्या राय है?