scorecardresearch
 

दिल्ली के कॉलेज में सोनू निगम पर हुई पत्थरबाजी? सामने आए सिंगर, खुद बताया सच

25 मार्च को खबर आई थी कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी डीटीयू के फेस्ट में सोनू के साथ बदसलूकी हुई. कुछ छात्रों ने उनपर पत्थर और बोतलें फेंकी थीं. ऐसे में सिंगर को अपना कॉन्सर्ट बीच में रोककर छात्रों को समझाना पड़ा. अब सोनू निगम ने इस बारे में बात की है और इस अफवाह को झुठला दिया है.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक सोनू निगम इन दिनों चर्चा में हैं. मंगलवार, 25 मार्च को खबर आई थी कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी यानी डीटीयू के फेस्ट में सोनू के साथ बदसलूकी हुई. कुछ छात्रों ने उनपर पत्थर और बोतलें फेंकी थीं. ऐसे में सिंगर को अपना कॉन्सर्ट बीच में रोककर छात्रों को समझाना पड़ा. उनकी टीम के कुछ लोगों को इसकी वजह से चोट भी आई. अब सोनू निगम ने इस बारे में बात की है और इस अफवाह को झुठला दिया है.

Advertisement

सोनू निगम ने जारी किया बयान

खबरों को लेकर सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट के साथ 'पूकी' हेडबैंड पहने देखा जा सकता है. सोनू ने कैप्शन में लिखा, 'पत्थर और बोतल फेंकने जैसा कुछ भी डीटीयू में नहीं हुआ, जैसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था. सिर्फ एक वेप स्टेज पर फेंका गया था, जो शुभंकर के सीने पर जाकर लगा और तब मुझे इसके बारे में बताया गया था. मैंने शो को रोका और कॉलेज के बच्चों से दरखवास्त की और उन्हें कहा कि अगर ऐसा कुछ भी दोबारा हुआ तो हम शो को बीच में रोक देंगे. उसके बाद शो पर सिर्फ एक ही चीज फेंकी गई थी, वो था ये पूकी बैंड. जो सही में काफी पूकी था.'

सोनू निगम को अपनी इस पोस्ट पर फैंस से प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सफाई देने के लिए शुक्रिया मिस्टर पूकी निगम.' दूसरे ने लिखा, 'आपको मेरा प्यार.' एक और ने लिखा, 'पूकी लेजेंड.' वहीं सिन्जर स्टेबिन बेन ने भी सोनू निगम के पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'आप सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले सिंगर हैं सोनू सर. आपको बस प्यार ही प्यार मिलेगा.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि खबर आई थी कि डीटीयू के फेस्ट में सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई. लाइव शो के बीच छात्रों के बोतल और पत्थर फेंकने के चलते सिंगर परेशान हो गए थे. उन्होंने लोगों से ऐसा न करने का अनुरोध किया. रोहिणी के कैंपस में मौजूद बेकाबू ऑडियंस से सोनू ने विनती की और कहा, 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन प्लीज ऐसा नहीं करिए.' सोनू ने कहा कि उनके टीम मेंबर्स घायल हो गए हैं. मामले का कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आया था. हालांकि अब सोनू निगम ने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement