scorecardresearch
 

Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony: Sonu Nigam ने राम मंदिर में किया परफॉर्म, मधुर आवाज से भक्त हुए मंत्रमुग्ध

22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिंगर सोनू निगम ने भक्ति भाव से भरी परफॉरमेंस दी. सिंगर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में उनकी खूब तारीफ भी हो रही है.

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम

22 जनवरी को भारतवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन था. इस दिन अयोध्या में बने राम मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स और सिंगर्स पहुंचे थे. सिंगर शंकर महादेवन, कैलाश खेर, मालिनी अवस्थी संग सोनू निगम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में परफॉर्म किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं. इस बीच यूजर्स ने सोनू निगम की खूब तारीफ भी की हैं. सोनू निगम के सिंगिंग वीडियो चारों तरफ छाए हुए हैं. हर कोई सिंगर की मधुर आवाज के कायल हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि वो सिंगर की परफॉरमेंस सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए थे.

गाते हुए इमोशनल हुए सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम ने अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बढ़िया परफॉरमेंस दी थी. उन्होंने यहां 'मंगल भवन अमंगल हारी' चौपाई गाई थी. आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहने सोनू समारोह में शामिल हुए थे. अपनी परफॉरमेंस के दौरान सिंगर इमोशनल भी हो गए थे. तो वहीं मीडिया से बातचीत में उनके आंसू भी छलक पड़े थे. राम मंदिर में गाने के साथ-साथ सोनू निगम को राम लला के दर्शन करने को भी मिले थे.

Advertisement

राम मंदिर पहुंचे ये सितारे

सोनू निगम के अलावा बॉलीवुड एक्टर्स अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, रजनीकांत, राम चरण और जैकी श्रॉफ, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे. सभी ने राम लला के दर्शन किए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी. सभी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

आलिया ने पहनी खास साड़ी

एक और सेलेब जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है वो हैं आलिया भट्ट. आलिया ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए खास साड़ी पहनी थी. इस साड़ी पर रामायण की गाथा छपी हुई थी. इस साड़ी कर्नाटक के मैसूर सिल्क से बनी थी. 10 दिन में इस साड़ी को 2 आर्टिस्ट से मिलकर तैयार किया था. इसकी कीमत 45 हजार रुपये है.

Live TV

Advertisement
Advertisement