scorecardresearch
 

Ajay Devgn-Kiccha Sudeep Controversy: Sonu Nigam ने Ajay Devgn को फटकारा! बोले 'बाकी देशों से पंगे कम हैं क्या जो...'

सोनू न‍िगम ने कहा- 'संव‍िधान में ये कहीं नहीं लिखा क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. ये सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, पर राष्ट्रीय भाषा नहीं. बल्क‍ि तमिल सबसे पुरानी भाषा है. संस्कृत और तमिल में एक बहस भी है. पर लोग कहते हैं क‍ि तमिल पूरे विश्व की सबसे पुरानी भाषा है.'

Advertisement
X
सोनू निगम-अजय देवगन
सोनू निगम-अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय-किच्चा के विवाद में सोनू निगम की राय
  • अजय देवगन के बयान पर जताई असहमत‍ि

बीते दिनों बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बीच राष्ट्रीय भाषा को लेकर कंट्रोवर्सी देखी गई थी. किच्चा ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा नहीं मानने को लेकर एक बयान दिया था जिसपर अजय ने असहमत‍ि जताते हुए जवाब दे डाला था. इस मसले पर मनोज बाजपेयी, राम गोपाल वर्मा समेत कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स ने अपनी राय रखी थी. अब सिंगर सोनू निगम भी इसमें कूद पड़े हैं. 

Advertisement

सोनू न‍िगम ने एक इंटरव्यू में कहा- 'संव‍िधान में ये कहीं नहीं लिखा क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है. ये सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हो सकती है, पर राष्ट्रीय भाषा नहीं. बल्क‍ि तमिल सबसे पुरानी भाषा है. संस्कृत और तमिल में एक बहस भी है. पर लोग कहते हैं क‍ि तमिल पूरे विश्व की सबसे पुरानी भाषा है.' 

Eid 2022: बेटे जुनैद संग सेट पर ईद मनाएंगे आमिर खान, फैंस से की मुलाकात, दी मुबारकबाद

सोनू निगम ने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा क‍ि दूसरे देशों के साथ ऐसी कई समस्याएं हैं जिसे सुलझाने की जरूरत है और इस बीच अपने ही देश में समस्या खड़ी करना बेकार है. उन्होंने कहा- 'अभी तुम्हारे बाकी देशों से पंगे कम हैं जो तुम अपने ही देश में कर रहे हो? ये चर्चा हो भी क्यों रही है.' 

Advertisement

सोनू ने कहा- देश को ना बांटे

सिंगर ने कहा क‍ि किसे कौन सी भाषा बोलनी चाह‍िए ये बताने का हक किसी को नहीं है. 'पंजाबी लोग पंजाबी बोल सकते हैं, तमिल‍ियन्स तमिल बोल सकते हैं और अगर आप अंग्रेजी में बात करने में सहज हैं तो अंग्रेजी में बा कर सकते हैं. हमारे सभी कोर्ट जजमेंट्स अंग्रेजी में दिए जाते हैं, ये क्या है कि हमें हिंदी बोलना चाह‍िए.' अजय देवगन किच्चा सुदीप के भाषा विवाद पर अपनी बात खत्म करते हुए सोनू निगम ने कहा 'अभी जहां देश में इतना कुछ चल रहा है, वहां देश को और ना बांटें.'

Met Gala 2022: 36 करोड़ की ड्रेस पहनने के लिए Kim Kardashian ने 21 दिन में कम किया वजन, जानें कैसे?

क्या था मामला? 

किच्चा सुदीप ने कहा था क‍ि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है, जिसपर अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा, "किच्चा सुदीप, मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन."  इसके बाद किच्चा सुदीप ने भी अजय को जवाब दिया. हालांक‍ि दोनों सेलेब्स ने  ट्वीट कन्वर्सेशन में ही गलतफहमी दूर कर ली थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement