scorecardresearch
 

'फ्रेंडली नहीं ए आर रहमान, बस अपने काम पर रखते हैं फोकस', बोले सोनू निगम

अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनू निगम ने बताया है कि रहमान काम के बीच अपने पर्सनल रिश्ते को नहीं आने देते हैं. वो शुरू से ही स्ट्रिक्ट प्रोफेशनल रहे हैं. सोनू ने उस वक्त को याद किया जब वो यूएस के टूर पर रहमान के साथ गए थे. पूरे टूर में दोनों के बीच बस हाय-हैलो हुई थी.

Advertisement
X
सोनू निगम, ए आर रहमान
सोनू निगम, ए आर रहमान

सिंगर सोनू निगम कई दशकों से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इस लंबे वक्त में उन्होंने म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान के साथ भी कई बार काम किया है. रहमान और सोनू का प्रोफेशनल रिश्ता काफी लंबा रहा है. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनू निगम ने बताया है कि रहमान काम के बीच अपने पर्सनल रिश्ते को नहीं आने देते हैं. वो शुरू से ही स्ट्रिक्ट प्रोफेशनल रहे हैं.

Advertisement

सोनू निगम ने रहमान को लेकर कही ये बात

ओ2 इंडिया संग बातचीत में सोनू निगम ने ए आर रहमान के बारे में बात करते हुए कहा, 'उनके कोई रिश्ते नहीं हैं. वो उस तरह के इंसान ही नहीं हैं, जिनके रिश्ते हों. वो किसी के साथ घुलते-मिलते नहीं हैं. कम से कम मैंने तो ऐसा नहीं देखा है. शायद वो अपने पुराने दोस्तों के साथ मिलनसार हों, जो उन्हें दिलीप के रूप में जानते हैं. लेकिन मैंने उन्हें किसी से घुलते-मिलते या रिश्ते रखते नहीं देखा है. वो फ्रेंडली इंसान नहीं हैं. वो सिर्फ काम करना पसंद करते हैं.'

सोनू ने उस वक्त को याद किया जब वो यूएस के टूर पर रहमान के साथ गए थे. पूरे टूर में दोनों के बीच बस हाय-हैलो हुई थी. उन्होंने कहा, 'उन्हें नहीं पता कि गॉसिप कैसे करते हैं और ये कोई बुरी बात नहीं है. वो ऐसे ही हैं. वो मेरे बारे में या किसी और के बारे में कुछ नहीं जानना चाहते और वो नहीं चाहते कि किसी और को उनके बारे में कुछ पता चले. उनकी पर्सनैलिटी यूनीक है.'

Advertisement

किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते रहमान

रहमान के बारे में आगे बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि वो बहुत इज्जतदार शख्स हैं, जो किसी के बारे में बुरा नहीं कहते. रहमान सिर्फ अपने काम और इबादत पर ध्यान देते हैं. सोनू निगम ने कहा, 'वो अपना काम करते हैं और अपनी इबादत करते हैं. वो किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते. वो किसी का दिल नहीं दुखाएंगे. किसी के बारे में बुरा नहीं कहेंगे. वो इन सभी बातों से दूर हैं. वो अपने परिवार के करीब हैं, लेकिन मैंने उन्हें किसी और के साथ फ्रेंडली होते नहीं देखा. वो किसी को अपने करीब नहीं आने देते. ऐसा ही होना भी चाहिए.'

बातचीत के दौरान सोनू निगम ने रहमान संग अपने पहले प्रोजेक्ट्स को भी याद किया. दोनों ने पहली बार फिल्म 'दौड़' के लिए कोलैबोरेट किया था. सोनू ने कहा कि रहमान ने उन्हें ऑर्डर देने के बजाए जैसे वो चाहें वैसे गाने की इजाजत दे दी थी. इस बात से सोनू निगम बहुत हैरान हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement