scorecardresearch
 

सोनू सूद ने चीन के बाद फ्रांस से ली मदद, मंगाए ऑक्सीजन प्लांट्स

सोनू सूद इसमें सबसे आगे हैं. सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए और अब उन्होंने देशवासियों की मदद करने के लिए फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं. सोनू सूद ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से कई सारे ऐसे एक्टर्स हैं जो लोगों के सपोर्ट में आ रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत तो ऑक्सीजन की देखने को मिल रही है. कई सारे एक्टर्स ऐसे हैं जो इस किल्लत को दूर करने में लगे हुए हैं. सोनू सूद इसमें सबसे आगे हैं. सोनू सूद ने पहले चीन की मदद से भारत तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगाए और अब उन्होंने देशवासियों की मदद करने के लिए फ्रांस से भी ऑक्सीजन प्लान्ट्स मंगवाए हैं. सोनू सूद ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बारे में बताया.

Advertisement

स्टेटमेंट में सोनू ने कहा कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए कई सारे ऑक्सीजन प्लांट्स मंगाए गए हैं. इससे देशभर में जो ऑक्सीजन की शॉर्टेज है उसका समाधान मिल जाएगा. सब कुछ समय से हो जाएगा. सोनू बोले- हम देख रहे हैं कि कई सारे लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर्स के आभाव की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन ऑक्सीजन सिलेंडर्स को ऐसे ही हॉस्पिटल्स तक नहीं पहुंचाया जाएगा बल्कि इसे पूरी तरह से भरकर दिया जाएगा. इससे समस्या का निधान जल्दी हो पाएगा. इस समय सबसे जरूरी है कि चीजों को सही समय पर किया जाए ताकि हमलोग ज्यादा जानों को ना खोएं. 

 

पिता के जाने का गम, फिर भी शूट पर लौटे अनुपमां फेम पारस, बताई वजह

Advertisement

10-12 दिन में आएगा फ्रांस से पहला प्लान्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले प्लान्ट का ऑर्डर किया जा चुका है और ये 10-12 दिन के अंदर फ्रांस से भारत आ भी जाएगा. सोनू सूद का प्रयास वाकई में सराहनीय है. पिछले साल उन्होंने जिस तरह से प्रवासी मजदूरों को उनके ठिकानों तक पहुंचाने में मदद की थी इस बार उन्होंने जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का जिम्मा उठाया है और उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा भी रहे हैं.  इससे पहले सोनू सूद ने चीन से भी ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स मंगवाए थे. 

डांस प्रैक्टिस में बिजी अंगूरी भाभी, नच बलिए में पति संग जल्द आएंगी नजर

इंडस्ट्री से कई सारे स्टार्स लोगों की मदद में उतरे हैं. इसमें अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement