scorecardresearch
 

जिसने लोगों को सुसाइड करने से रोका, उसने शुरू की एम्बुलेंस सर्विस, नाम रखा सोनू सूद

शिवा ने कहा," एम्बुलेंस का नाम 'सोनू सूद एम्बुलेंस सर्विस' मैंने इसलिए रखा है क्यूंकि मैं उनके अच्छे काम से बेहद ही प्रेरित हुआ हूं" शिवा एक तैराक है. जो लोगों को सुसाइड करने से बचाते हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने साबित कर दिया है, कि वे अच्छे अभिनेता के साथ-साथ, एक अच्छे इंसान भी हैं. महामारी के समय जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था, तब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ही थे. जिन्होंने देश भर के मजदूरों को घर पहुंचने में मदद की थी. उनके इस महान कार्य को पूरे देश ने बहुत सराहा है. अब उन्हें वास्तविक जीवन में भी 'हीरो' माना जाता है. हाल ही में उनके अच्छे कामों से प्रेरित होकर हैदराबाद के एक तैराक ने एम्बुलेंस सर्विस कि शुरुआत की है जिसका नाम शिवा है. बता दें शिवा ने सोनू सूद के नाम पर ही ये एम्बुलेंस सर्विस शुरू की है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सोनू सूद के नाम पर शुरू हुई एम्बुलेंस सर्विस 

शिवा पेशे से एक तैराक हैं. जिन्होंने 100 से भी ज्यादा लोगों को झील में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया है. उसके बाद से ही लोगों के बीच वे काफी चर्चित हो गए. इस नेक काम के लिए उन्हें डोनेशन भी मिलने लगे शिवा ने जो एम्बुलेंस सर्विस शुरू की है उसका नाम "सोनू सूद एम्बुलेंस सर्विस" रखा गया है. जो की एक्टर सोनू सूद के नाम पर है. इसका उद्धघाटन खुद सोनू सूद ने किया है. शिवा के इस काम के लिए सोनू ने उन्हें शबाशी दी और इस अच्छे काम को जारी रखने को कहा. 

सोनू ने आगे ये भी कहा कि हमें शिवा जैसे और भी लोगों की जरुरत है. जो ऐसे नेक काम करने में हमारी मदद करें. मैं अपनेआप को बेहद ही खुशनसीब मानता हूं कि मैं इस उद्धघाटन में शामिल हुआ. मैं शिवा का धन्यवाद करता हूं. मैंने इनके बारे में काफी कुछ सुना है. कि ये लोगों की जान बचाते हैं और उनकी मदद भी करते हैं.  

Advertisement

यह एम्बुलेंस सर्विस लोगों की जान बचाते हुए साथ में पुलिस की मदद करेगी. शिवा इस जगह में काफी सालों से रह रहे हैं. उन्होंने ये रेस्क्यू सर्विस अपने छोटे भाई के डूबकर मौत होने के बाद शुरू की है. बता दें तेलंगाना के सिद्धिपेट जिले में लोगों ने एक्टर सोनू सूद को एक असली हीरो मानते हुए और उनके काम से प्रेरित होकर उनके नाम का मंदिर का निर्माण किया है. लोग उन्हें भगवन का स्वरूप मानते हैं.

 

Advertisement
Advertisement