scorecardresearch
 

नेशनल अवॉर्ड विनर कोरियोग्राफर के पास नहीं थे कोरोना का इलाज कराने के रुपये, Sonu Sood ने की मदद

अभी भी साउथ के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर कोरोना के बढ़ते केसेज चिंता का सबब बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही कमल हासन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई. अब एक कोरियोग्राफर भी कोरोना की चपेट में आ गया जिसकी मदद सोनू सूद ने की. 

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद ने की कोरियोग्राफर की मदद
  • इलाज के नहीं थे कोरियोग्राफर के पास रुपये
  • फिर दिखी सोनू सूद की दरियादिली

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की दरियादिली लोगों के सामने किसी ना किसी रूप में आती रहती है. एक्टर ने कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान से ही लोगों की मदद करने का जिम्मा उठाया था. एक्टर अभी भी अपने उस काम को पूरी शिद्दत के साथ कर रहे हैं और वे अपनी तरफ से लोगों की मदद करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और अभी भी साउथ के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर कोरोना के बढ़ते केसेज चिंता का सबब बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही कमल हासन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई. अब एक कोरियोग्राफर भी कोरोना की चपेट में आ गया जिसकी मदद सोनू सूद ने की. 

Advertisement

मदद को आगे आए सोनू सूद

COVID-19 से जूझ रहे 72 वर्षीय कोरियोग्राफर के शिवशंकर की हालत बहुत नाजुक थी. उनके पास इलाज के रुपये नहीं थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पीआर कन्सलटेंट वामसी काका की ओर से एक लेख लिखा गया जिसमें सोनू सूद को टैग किया गया. नोट में शिवशंकर की माली हालत और उनकी सेहत के बारे में बताया गया था. जब सोनू सूद को इस बारे में पता चला कि कोरियोग्राफर के पास इलाज के पैसे नहीं हैं तो उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. 

 

25 नवंबर को सोनू सूद ने ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा- मैं पहले से ही उनके परिवार के टच में हूं. मैं उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश करूंगा. बता दें कि सोनू सूद ने भी अपने करियर की शुरुआत में साउथ फिल्मों में काम किया था. वे साउथ इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. एक्टर की इस दरियादिली पर लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में लोगों की खूब मदद की. पहली लहर में जहां वे लोगों को उनको घरों तक पहुंचाते नजर आए तो वहीं दूसरी लहर में उन्होंने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाए. 

Advertisement

कौन है वो पाकिस्तानी स्टार, जिसने कहा, औरत मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें

साउथ फिल्मों के हैं कोरियोग्राफर और एक्टर

के शिवशंकर की बात करें तो वे साउथ इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाना जाते हैं. मगधीरा जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी करने के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं कुछ फिल्मों में वे एक्टर की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. फैंस और उनके करीबी भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि शिवशंकर जल्दी से ठीक हो जाएं. 

 

Advertisement
Advertisement