बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, आज 30 जुलाई को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. यूं तो सोनू सूद को बर्थडे पार्टी का शौक नहीं है, लेकिन उनके फैंस उनके लिए कुछ ना कुछ खास कर ही देते हैं. आंध्र प्रदेश में सोनू के लिए एक मंदिर बनवाया जा रहा है. इस बात को जानकर सोनू सूद खुद को फैंस का आभारी महसूस कर रहे हैं.
लोगों की मदद करना चाहते हैं सोनू
सोनू सूद बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि अपने नेक काम से भी लोगों का दिल जीता है. सोनू सूद ने कोरोना काल में जिस तरीके से लोगों की मदद की है, इसके लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. अब सोनू सूद ने जन्मदिन के खास मौके पर अपनी ख्वाहिश जाहिर की है. सोनू सूद चाहते हैं कि हॉस्पिटल में 1000 बेड फ्री और बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.
2020 में लोगों का मसीहा बनने के बाद 2021 में सोनू सूद से लोगों के मदद मांगने का सिलसिला और बढ़ गया है. उन्होंने इस बारे में बताया, 'मुझे अलग-अलग राज्यों से कॉल्स आ रहे हैं. सात-आठ लोग पैदल चल रहे हैं, कुछ साइकिल पर हैं और कुछ बाइक पर, यह सभी मेरे जन्मदिन के लिए मुंबई आ रहे हैं. लोगों की मदद करने में बहुत समय जाता है. उनसे कनेक्ट करना और फिर उनकी मदद करना. यह एक बड़ा चैलेंज है. मैं चाहता हूं कि यह होता रहा भले ही इसमें कितना भी समय लग जाए.'
कॉलेज में प्यार, लिखे लवलेटर, फिल्मी है सोनू सूद की लव स्टोरी
सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि स्टूडेंट को दस गुना ज्यादा स्कॉलरशिप दे सकूं और मरीजों के लिए कम से कम 1000 से लेकर 1500 फ्री बेड की सुविधा उपलब्ध करवा पाऊं.'
क्यों सोनू को नहीं पसंद जन्मदिन मनाना?
अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन के बारे में सोनू सूद ने कहा कि वह बड़े सेलिब्रेशन में विश्वास नहीं रखते, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं किसी तरह व्यस्त हो गया. काफी समय से खुद को शर्मीला महसूस कर रहा हूं. कुछ समय पहले दो-तीन सालों तक ऐसा भी हुआ है कि अपने जन्मदिन पर मैं फ्लाइट में रहा. मुझे थोड़ी शर्म आती है. मैं अपने माता-पिता को मिस करता हूं. मैं चाहता हूं कि काश वह यहां होते. जो लोग मुझे इस दुनिया में लाए, वह अब यहां नहीं हैं तो मेरा मन नहीं होता अपना जन्मदिन मनाने का. लेकिन हां, मैं हमेशा अपने परिवार के लिए तैयार रहता हूं.'