scorecardresearch
 

दिल्ली वालों को सोनू सूद की बड़ी मदद, इस नंबर पर कॉल करने पर घर-घर पहुंचेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

जैसे पिछले साल सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए थे उसी तरह इस बार वे ऑक्सीज के लिए तड़प रहे लोगों की मदद को आगे आए हैं. वे देश के कोने-कोने में लोगों की मदद कर रहे हैं. अब सोनू सूद जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स पहुंचाएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी साझा की.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने हेल्पिंग नेचर की वजह से लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई है. एक्टर साल 2020 से ही नेक काम में लगे हुए हैं और लोगों की मदद के लिए वे दिन-रात एक करते नजर आते हैं. जैसे पिछले साल सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर आए थे उसी तरह इस बार वे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे लोगों की मदद को आगे आए हैं. वे देश के कोने-कोने में लोगों की मदद कर रहे हैं. अब सोनू सूद जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स पहुंचाएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी साझा की. 

Advertisement

सोनू ने वीडियो में क्या कहा?

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर इस दौरान कह रहे हैं कि नमस्कार दोस्तों. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई क्योंकि उन्हें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. अगर इन लोगों तक समय पर ऑक्सीजन पहुंचती तो शायद ये बच सकते थे. इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने बहुत बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर्स आपके शहर में पहुंचाने का बंदोबस्त किया है. हमारे पास सबसे ज्यादा केसेज दिल्ली से आए और हम लोगों ने सबसे ज्यादा दिल्ली के लोगों को ही खोया. इसलिए एक नंबर हम लोग जारी कर रहे हैं और अगर आप इसपर कॉल करेंगे तो कोई न कोई हमारी ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर आपके घर पर देकर जाएगा. ये सेवा एकदम फ्री होगी. एक रिक्वेस्ट और है अगर आपकी जरूरत ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की पूरी हो गई हो तो आप इसे वापस भी कर देना ताकि इससे किसी दूसरे की जान भी बचाई जा सके.

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सलमान खान की 'राधे' ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.2 मिलियन व्यूज के साथ बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म!

चीन-फ्रांस से आ रहे ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स

एक्टर ने इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि दिल्ली, चलो और जान बचाते हैं. ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स आपकी तरफ आ रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए (022-61403615) इस नंबर पर मिस कॉल करें. @tushtiindia #DTDC को मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. @sood_charity_foundation. बता दें कि सोनू सूद ने पिछले कुछ समय के अंदर चीन और फ्रांस से कई सारे ऑक्सीजन सिलेंडर्स मंगवाए हैं. सोनू सूद इसके अलावा और तरह से भी लोगों की मदद को आगे आए हैं और लोगों का विश्वास जीता है. 

इस बीमारी से लड़ रहीं कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बताया कैसे चल रहा इलाज

कई सितारे मदद को आए आगे

बता दें कि सोनू सूद के अलावा सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिस, अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर, आलिया भट्ट और सारा अली खान समेत कई सारे लोग मदद के लिए आगे आए है. अनुपम खेर भी अपनी तरफ से लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement