scorecardresearch
 

बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने को तैयार सोनू सूद, देंगे ई-रिक्शा

कोरोना काल में ऐसा देखने को मिला कि कई लोगों की नौकरियां चली गईं. इस दौरान कई लोगों के लिए अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया. सोनू सूद किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद करते ही जा रहे हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. लॉकडाउन में जिस तरह से उन्होंने प्रवासियों की मदद की, वो देख लोगों की नजरों में उनका सम्मान बहुत बढ़ गया. इसके बाद से वे लगातार लोगों की मदद के वास्ते कोई ना कोई इनिसिएटिव लेते ही रहते हैं. अब देश में बेरोजगारी को देखते हुए सोनू ने जरूरतमंदों को ई-रिक्शा मुहैया कराने की योजना बनाई है. 

Advertisement

कोरोना काल में ऐसा देखने को मिला कि कई सारे लोगों की नौकरियां चली गईं. इस दौरान कई लोगों के लिए अपना परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया. सोनू सूद किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद करते ही जा रहे हैं. चाहें स्कूल और देश से बाहर पढ़ने वाले छात्र हों, या फिर कला और खेल में मेहनत कर रहे लोगों की भी मदद करते नजर आते हैं. अब एक्टर ने खुद कमाओ घर चलाओ नाम के नए कॉन्सेप्ट के साथ आए हैं. इसके जरिए वे उन लोगों को आत्मनिर्भर बनने का मौका दे रहे हैं जिनकी नौकरियां कोरोना काल में चली गईं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- मुझे ऐसा लगता है कि सामान लोगों को दान में देने से ज्यादा बेहतर विकल्प ये है कि उन्हें काम दे दिया जाए जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि लोगों को खुद कमाओ घर चलाओ के जरिए अपने पैरों पर खड़ा होने का पूरा अवसर मिलेगा. बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने प्रवासी योजना लॉन्च की थी. इसका मकसद उन लोगों को कनेक्ट करना और उनकी स्किल्स को इनहैंस्ड करना था जो रोजगार के लिए दूसरे शहरों में रह रहे थे और कोरोना काल में जिनकी नौकरियां जा चुकी थीं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सोनू ने किया है सराहनीय काम

बता दें कि कोरोना काल के पहले सोनू सूद बस एक औसत एक्टर के तौर पर जाने जाते थे जोकि बॉलीवुड फिल्मों में अधिकतर विलन्स के रोल प्ले करते नजर आते थे. मगर कोरोना काल में अपनी उदारता और शालीनता से लोगों के दिलों में एक अलग स्थान हासिल कर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement