scorecardresearch
 

फिल्म 'आचार्य' में जब Sonu Sood ने मारी एंट्री तो थिएटर में होने लगी नोटों की बारिश, Video

सोनू सूद ने शन‍िवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस उनपर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में देखा जा सकता है क‍ि फ‍िल्म में जैसे ही सोनू की एंट्री होती है, फैंस सीटी बजाने लगते हैं, स्क्रीन की तरफ नोट फेंकने लगते हैं. एक और वीड‍ियो क्ल‍िप में फैंस एक्टर के बड़ी सी फोटो के आगे ढोल बजाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आचार्य में सोनू सूद की एंट्री देख फैंस खुश
  • थ‍िएटर में हुई नोटों की बार‍िश
  • एक्टर ने वीड‍ियो शेयर कर कहा शुक्रिया

सोनू सूद अब जनता के लिए 'मसीहा' बन चुके हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए एक्टर के चाहने वाले उनके घर के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं. कभी अगर सड़क पर सोनू की गाड़ी जा रही हो, तो लोग हाथ में उनके पोस्टर्स लिए खड़े नजर आते हैं. असल जिंदगी में जब सोनू सूद के लिए लोगों का इतना प्यार है, तो रील लाइफ में सोनू को देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होगी ही. हाल ही में फिल्म आचार्य में सोनू की एंट्री पर दर्शकों का ऐसा ही रिएक्शन देखने को मिला. लोग सीन में सोनू की एंट्री देख नोट बरसाने लगे थे. 

Advertisement

फैंस ने ऐसे जताया प्यार

सोनू सूद ने शन‍िवार को एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस उनपर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. वीड‍ियो में देखा जा सकता है क‍ि फ‍िल्म में जैसे ही सोनू की एंट्री होती है, फैंस सीटी बजाने लगते हैं, स्क्रीन की तरफ नोट फेंकने लगते हैं. एक और वीड‍ियो क्ल‍िप में फैंस एक्टर के बड़ी सी फोटो के आगे ढोल बजाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर फैंस ने माला चढ़ाई और दूध से अभ‍िषेक किया. दूध चढ़ाने के बाद फैंस ने सोनू की तस्वीर पर उनके माथे पर तिलक भी लगाया. आरती उतारी और आतिशबाजी भी की. 

'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत

इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए सोनू इमोशनल हो गए. उन्होंने लिखा- 'मेरे प्यारे फैंस, बहुत बहुत धन्यवाद, मैं आप सभी को अपना पर‍िवार कहने में गर्व महसूस करता हूं. मैं इस तरह के प्यार का हकदार नहीं हूं पर आपकी दयालुता मुझे और बेहतर करने का हौसला देती रहती है. आप सभी को प्यार.'

Advertisement

आर्टिफिशियल लाइट्स में शूट हुई थी 'गंगूबाई काठियावाड़ी', नकली दिन-रात बनाने में खर्च हुए थे करोड़ों

आचार्य में सोनू के अलावा चिरंजीवी-राम चरण 

सोनू ने बताया क‍ि आचार्य में उनके सीन पर दोबारा काम किया जाना था क्योंक‍ि वे श्योर नहीं थे क‍ि लोग उन्हें एक्सेप्ट करेंगे या नहीं.  Koratala Siva न‍िर्देश‍ित आचार्य में सोनू ने Basava का रोल प्ले किया है. सोनू के अलावा फिल्म में चिरंजीवी और राम चरण लीड रोल में हैं. फ‍िल्म में पूजा हेगड़े और जिशु सेनगुप्ता की भी मौजूदगी है. 

 

Advertisement
Advertisement