एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में जितनी मदद की है उसे देखते हुए फैन्स उन्हें जितनी बार भी ट्रिब्यूट दे वो कम ही लगता है. लेकिन अगर कोई फैन एक्टर के काम से इतना इंप्रेस हो जाए कि वो अपने एक महीने का पूरा वेतन सोनू को दान करना चाहे, तो हैरानी होगी. अब जो कम देखने को मिलता है वैसा ही कुछ हो गया है.
फैन सोनू को देना चाहता है वेतन
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही है. शख्स सोनू के काम से खासा इंप्रेस हो गया है और उन्हें अपनी एक महीने की कमाई देना चाहता है. वो लिखता है- मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप मदद कर सके. अब फैन की इस पेशकश ने सोनू सूद का दिल जीत लिया है. एक्टर ने भी फैन की पेशकश पर ऐसा जवाब दिया है कि हर कोई खुश हो गया है.
मै ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई मै आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप मदद कर सके
— Mukesh kumar (@MukeshKNishad) August 30, 2020
Thanks @SonuSood brother
My 9939646073
सोनू लिखते हैं- आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई. हमेशा ऐसे ही रहना. पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया. अब सोनू सूद जानते हैं कि ये शख्स ज्यादा कमाई नहीं करता है, इसलिए उन्होंने उससे उसका वेतन नहीं मांगा है बल्कि उसे दूसरों की मदद करने की बड़ी सीख दे दी है. एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स सोनू का ये अंदाज देख खुश हो गए हैं.
आप से अमीर आदमी कोई नही भाई।
— sonu sood (@SonuSood) August 30, 2020
हमेशा ऐसे ही रहना।
पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुँच गया। https://t.co/W6gt7hUwXN
छात्रों की करेंगे मदद
वैसे इस समय सोनू सूद ने खुद को एक और मुहिम से जोड़ रखा है. उस मुहिम के तहत वे उन छात्रों की मदद करने जा रहे हैं जो NEET की परीक्षा देने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करेंगे. एक्टर ने वादा किया है कि वे उन छात्रों के लिए ट्रांसपोर्ट का इंतजाम करेंगे.