scorecardresearch
 

कोरोना काल में बेबस महसूस कर रहे सोनू सूद, नहीं कर पा रहे बेड-दवाइयों का इंतजाम

बीते समय में सोनू सूद के आगे आकर मदद करने वाले बर्ताव को देखकर काफी लोग उनसे प्रेरित हुए हैं. कोरोना के काल में लोगों को हिम्मत और मदद देने वाले सोनू को आज असहाय महसूस हो रहा है. एक्टर ने खुद इस बात को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि कोरोना की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि उन्हें बेड और दवाईयों का बंदोबस्त नही हो पा रहा है. उन्होंने मास्क पहने रखने और सावधानी बरतने का भी संदेश दिया.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

कोरोना काल में अनगिनत लोगों की मदद कर मसीहा का तमगा पाने वाले सोनू सूद, इन दिनों खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. सोनू, साल 2020 से ही लोगों की मदद करते आ रहे है. हालांकि अब सोनू सूद बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे है. सोनू ने ट्वीट कर बताया है कि वह कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए अस्पताल में बेड और दवाईयों का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे है.

Advertisement

लोगों की मदद ना कर पाने पर परेशान हैं सोनू सूद

बीते समय में सोनू सूद के आगे आकर मदद करने वाले बर्ताव को देखकर काफी लोग उनसे प्रेरित हुए हैं. कोरोना के काल में लोगों को हिम्मत और मदद देने वाले सोनू को आज असहाय महसूस हो रहा है. एक्टर ने खुद इस बात को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि कोरोना की स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि उन्हें बेड और दवाईयों का बंदोबस्त नही हो पा रहा है. उन्होंने मास्क पहने रखने और सावधानी बरतने का भी संदेश दिया.

सोनू लिखते हैं, ''सुबह से मैंने अपना फोन नीचे नहीं रखा. मुझे लगातार पूरे देश से कॉल आ रहे है, बेड के लिए, दवाईयों के लिए, इंजेक्शन के लिए, और मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा है, क्योंकि अभी तक मैं इन चीजों का बंदोबस्त नहीं हो पा रहा हूं. घर रहिए, मास्क पहनिए, खुद को इन्फेक्शन से बचाइए.''

Advertisement

सोनू ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''मैं हर मुमकिन कोशिश कर रहा हूं. मैं मानता हूं कि साथ मिलकर हम लोगों की जान बचा सकते हैं. ये समय औरों पर इल्जाम लगाने का नहीं बल्कि खुद सामने आकर मदद करने का है. उन लोगों की मेडिकल जरूरत को पूरा करें जो खुद ऐसा नहीं कर सकते. चलिए मिलकर जिंदगी बचाते हैं.''

सोनू खुद भी लड़ रहे हैं कोरोना से जंग

बता दें कि सोनू सूद ने हाल ही में इंदौर में 10 ऑक्सीजन जेनेरेटर पहुंचाए थे, जिससे कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद हो सके. इसके अलावा सोनू सूद खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खबर देते हुए कहा है कि वह अभी भी लोगों की मदद के लिए उनके साथ हैं. 

 

Advertisement
Advertisement