बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान लाखाों लोगों की मदद की. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी उन्होंने मदद का ये सिलसिला जारी रखा और वह आज तक मौके-मौके पर लोगों की मदद करते रहते हैं. उन्होंने अब तक बेहिसाब लोगों के मेडिकल बिल, एजुकेशन फीस और घर के रेंट दिए हैं. इसके अलावा भी वह कई तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं.
सोनू के पास रोजाना लाखों की तादात में लेटर और सोशल मीडिया मैसेज आते हैं जिन पर लोग उनसे मदद की अपील करते रहते हैं. एक्टर भी जहां तक संभव हो पाता है मदद की पूरी कोशिश करते रहते हैं. कई बार जहां लोग वास्तविक कारणों के चलते मदद के लिए मैसेज भेजते हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ मजाक के लिए सोनू को मैसेज करते रहते हैं.
क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा।
— sonu sood (@SonuSood) March 16, 2021
बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें। 🙏 https://t.co/M8qKx664O9
ऐसे लोगों को सोनू सूद जवाब भी उसी अंदाज में देते हैं. सोमवार को सोनू सूद को कुछ इसी तरह का मैसेज मिला. एक्टर को एक फैन ने मैसेज करके कहा- आप शादी करवा देंगे क्या सर? जिसका जवाब भी सोनू ने कुछ इसी तरह से दिया. एक्टर ने जवाब में लिखा- क्यों नहीं. शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा. बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें.
सर मालदीव पहुंचा दो ना प्लीज
एक्टर को इससे पहले लोग कार गिफ्ट करने और उनकी मालदीव की ट्रिप फिनांस करने जैसे अपीलें कर चुके हैं. यूजर ने लिखा- सर मुझे मालदीव जाना है, पहुंचा के दो ना. जवाब में सोनू ने लिखा- साइकिल पर जाओगे कि रिक्शा पर भाई. इसी तरह एक यूजर ने बीते दिनों उन्हें तलाक लेने में मदद करने की अपील की थी.