scorecardresearch
 

रेमडेसिविर बांटने पर सोनू सूद की जांच, कोर्ट के आदेश पर एक्टर ने दिया जवाब

लगातार कोरोना मरीजों की मदद में लगे सोनू एक कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं. रेमेडेसिविर के वितरण को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. अब इसके जवाब में उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट से अपील की है कि उनकी बातों को भी सुनी जाए.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू ने बॉम्बे हाईकोर्ट में इंटरवेंशन की फाइल
  • केस की वजह से उनके काम में आ रही रुकावट
  • रेमडेसिविर के वितरण को लेकर सोनू पर लगे गंभीर आरोप

सोनू सूद कोरोना काल से ही लोगों की मदद में जुटे हुए हैं. सोनू को अपने इस काम की वजह से कई आरोप-प्रत्यारोप का भी सामना करना पड़ा है. पिछले दिनों ही सोनू सूद और जीशान सिद्दीकी पर रेमडेशिविर के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए गए थे.

Advertisement

इसी केस के सिलसिले में सोनू ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इंटरवेंशन (हस्तक्षेप) फाइल की है. सोनू का कहना है कि नीलेश नखवाल द्वारा फाइल की गई पीआईएल(जनहित याचिका) उन्हें और उनके काम को प्रभावित कर रही है. इस मामले में उनकी भी बात सुनी जानी चाहिए. 

'14 फेरे' में नजर आएंगे कृति खरबंदा और विक्रांत मैसी, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

सोनू एक लंबे समय से सोशल मीडिया के जरिये लोगों की मदद में लगे हुए हैं. ट्वि‍टर व इंस्टाग्राम पर लोगों की जरुरतों को पूरा करने वाले सोनू पर नीलेश नखवाल ने यह आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी कि सोशल मीडिया पर लगातार रेमडेसिविर की सप्लाई कैसे की जा रही है, जबकि स्टेट में लोग इसकी कमी की शिकायत कर रहे हैं और कईयों की जान चली गई है. 

खराब नेटवर्क की वजह से केरल के इस जिले में प्रभावित बच्चों की पढ़ाई, सोनू सूद लगाएंगे मोबाइल टावर

Advertisement

इस याचिका के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया था कि रेमडेसिविर वितरण मामले में सोनू सूद जैसी हस्तियों की भूमिका की जांच की जानी चाहिए क्योंकि जब रेमडेसिविर सरकारों के पास ही उपलब्ध था, तो उनके पास वितरण के लिए कैसे आया. तब से सोनू कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement