एक्टर सोनू सूद ने समाज के हर वर्ग के साथ अपना एक नाता जोड़ लिया है. क्या बच्चा क्या बूढ़ा, सभी सोनू सूद के फैन बन गए हैं और उनके काम की तारीफ करते नहीं थकते. सोनू भी किसी वर्ग को निराश होने का एक भी मौका नहीं दे रहे हैं. इंसान कोई भी क्यों ना हो, वो किसी भी जाति से ताल्लुक क्यों ना रखता हो, अगर वो मुसीबत में है तो सोनू सूद तुरंत उसकी मदद करते हैं. एक्टर का ये अंदाज सभी का दिल जीत रहा है.
सोनू से मिलना चाहता है बच्ची
अब सोनू सूद की वजह से एक छोटी बच्ची की जान बच गई है. जब परिवार की तरफ से सोनू सूद से एक बच्ची का ऑपरेशन करवाने की अपील की गई तो एक्टर ने बिना देरी उसको अस्पताल में भर्ती करवाया और उसका सफल ऑपरेशन हो पाया. अब जब बच्ची स्वस्थ है वो सोनू सूद से मिलना चाहती है. वो सोनू को गले लगाना चाहती है. ट्वीट में लिखा है- सर हमारी मदद करने के लिए शुक्रिया. मेरी बच्ची आपको गले लगाना चाहती है. उसकी सर्जरी करवाने के लिए शुक्रिया. क्या आपका पैर छू पाना संभव होगा. हमारे लिए आप भगवान से कम नहीं हैं.
@sonusood sir . I am MV Subba Rao.Thank u @sonusood sir for supporting us. My baby want to hug you and say thanks for his surgery. Will it be possible to touch ur feet n take blessing. Because u are not less than god for us🙏thank u @sonusood sir @GovindAgarwal_ sir pic.twitter.com/whwUuS0Pox
— Durga Palati (@DurgaPalati) October 14, 2020
Bring this little angel to me. Will give him the tightest hug. God bless. https://t.co/eXfWGkVz4q
— sonu sood (@SonuSood) October 14, 2020
IAS बनने वाले छात्रों की मदद
सोशल मीडिया पर इस क्यूट बच्ची की तरफ से सोनू सूद के लिए ये संदेश वायरल हो गया. इस बारे में जब सोनू सूद को पता चला तो उन्होंने जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने उस बच्ची से सीधे मिलने की इच्छा जाहिर कर दी.
सोनू ने ट्वीट कर लिखा- इस छोटी एंजेल को मेरे पास लेकर आइए. मैं उसे गले लगाऊंगा. भगवान भला करे. अब सोनू सूद का अपने सभी फैन्स को यूं जवाब देना उन्हें दूसरों से अलग और ज्यादा खास बना देता है. वैसे हाल ही में सोनू सूद ने एक और नई मुहिम की शुरुआत की है. वे अब IAS बनने वाले छात्रों की मदद करने जा रहे हैं. एक्टर जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप देंगे. उन्होंने बताया था- अक्टूबर 13 को मेरी मां के गुजरे हुए 13 साल हो चुके हैं. निधन के बाद वे शिक्षा की एक विरासत पीछे छोड़ कर गईं. आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मैं ये प्रण लेता हूं कि मैं प्रोफेसर सरोज सूद स्कॉलरशिप के तहत IAS बनने के लिए लोगों को उनका लक्ष्य हासिल करने में मदद करूंगा.