एक्टर सोनू सूद को पूरा देश दुआएं दे रहा है. जिस अंदाज में एक्टर हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहे हैं, हर कोई उनकी तारीफ करता नहीं थक रहा है. अब सोनू सूद की वजह से देश के भविष्य की जान बच गई है. एक्टर ने मुश्किल में फंसे एक बच्चे को सहारा दिया है. उन्होंने उस बच्चे को अपाहिज होने से बचा लिया है.
सोनू बने संकटमोचन
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इस बच्चे की दर्द में कराहते हुए तस्वीर शेयर की थी. फोटो में बच्चे के पैर पर पट्टी बंधी हुई है. बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था. सोनू से मदद मांगते हुए लिखा गया था- हेल्प सर ये लडका बहुत ही गरीब है. 2 महीने पहले इसका पैर टूट गया था. गांव वालों से कुछ पैसे इकट्ठा कर पट्टी बंधवाया है डॉक्टर बोले हैं आपरेशन के लिए नहीं तो अपाहिज हो जाएगा. उस बच्चे की ऐसी स्थिति देख हर कोई भावुक हो गया है. सभी अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं.
@SonuSood हेल्प सर ये लडका बहुत ही गरीब हैं2महिने पहले ईसका पैर टुट गया था गांव वालों से कुछ पैसे इकट्ठा करके पट्टी बांधवाया हैं डॉक्टर बोले हैं आपरेशन के लिए नहीं तो अपाहिज हो जायेगा @GovindAgarwal_ @NeetiGoel2 @shubhamVawasthi @shalabhmani
— Ramvilas Rajwada (kol) (@RamvilasRajwad3) October 8, 2020
9773726559 pic.twitter.com/9dpOcUznkP
लेकिन एक्टर सोनू सूद सिर्फ संवेदना दिखाने वाले इंसान नहीं है. उन्होंने उस बच्चे तक सीधे मदद पहुंचाने का काम कर दिया है. उनकी मदद से वो बच्चा अब अपाहिज नहीं होगा. सोनू उस बच्चे के लिए ट्वीट करते हैं- जल्द ही फ़िट हो जाएगा यह हीरो. कल इस बच्चे की भर्ती अस्पताल में हो जाएगी. डॉक्टर से बात हो गई है. अब सोनू का इतना कहना ही काफी है क्योंकि उनका ट्वीट उनका वो वादा है जो हमेशा पूरा होता है. एक्टर हमेशा ट्वीट के जरिए ही मदद का भरोसा देते हैं, और देखते ही देखते सभी की मुसीबत दूर हो जाती है.
जल्द ही फ़िट हो जाएगा यह हीरो।
— sonu sood (@SonuSood) October 10, 2020
कल इस बच्चे की भर्ती हस्पताल में हो जाएगी।
डॉक्टर से बात हो गई है।
बताने के लिए धन्यवाद रामविलास जी। @sumita_salve https://t.co/GJlRbcDixJ
सोनू को मिला बड़ा अवॉर्ड
इसी वजह से सोनू सूद को गरीबों के मसीहा के तौर पर प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे पहले प्रियंका को भी ये अवार्ड मिल चुका है. कम समय में उन्होंने अपने अच्छे कामों के जरिए इस अवॉर्ड को हासिल किया है. प्रियंका ने सोनू की तारीफ करते हुए कहा था- सोनू सूद आपको बधाई, आप ये डिजर्व करते हैं. आप भगवान के लिए काम कर रहे हैं, ये बहुत प्रभावित करता है.