एक्टर सोनू सूद की मदद का सिलसिला जारी है. एक्टर लगातार किसी ना किसी के चेहरे पर तो मुस्कान लाने का काम कर ही रहे हैं. एक्टर कभी प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन रहे हैं तो कभी छात्रों की उम्मीद की किरण. अब सोनू सूद की वजह से एक छात्र को उसकी कॉलेज की डिग्री मिल पाएगी. सोशल मीडिया पर एक छात्र ने अपनी आपबीती बताते हुए सोनू को ट्वीट लिखा था.
सोनू सूद ने दी छात्र की कॉलेज फीस
ट्वीट में छात्र ने बताया था कि वो अपने कॉलेज की पूरी फीस नहीं जमा कर पाया है. इस वजह से उसे कॉलेज से डिग्री नहीं मिल पाएगी. अब छात्र की ये आपबीती सुन सोनू सूद ने तुरंत उसकी मदद की. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- आप को आपकी डिग्री ज़रूर मिलेगी. फ़ीस जमा कर दी गई है मेरे दोस्त. कभी लखनऊ आए तो चाय पिला देना. अब सोनू का उस छात्र के प्रति ये दोस्ताना अंदाज सभी का दिल जीत रहा है. उनकी इस एक मदद से अब उस छात्र को डिग्री भी मिलेगी और वो अपने हर सपने को भी पूरा करेगा.
आप को आपकी डिग्री ज़रूर मिलेगी।
— sonu sood (@SonuSood) September 24, 2020
फ़ीस जमा कर दी गई है मेरे दोस्त।
कभी लखनऊ आए तो चाय पिला देना ❣️ https://t.co/l9U1rgS75B
सोनू की वजह से लड़की का सपना पूरा
इससे पहले भी सोनू सूद ने एक लड़की की मदद की थी. उस लड़की का दिल्ली पुलिस में जाने का सपना था, लेकिन पैसे ना होने की वजह से वो एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी नहीं कर पा रही थी. लेकिन सोनू ने उस लड़की की टेंशन दूर करते हुए उसकी कोचिंग का इंतजाम कर दिया. इस सब के अलावा सोनू इस समय गरीब छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चला रहे हैं. वे स्कूल के बाद कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए ये स्कॉलरशिप लेकर आए हैं. उनकी उस मुहिम की वजह से कई छात्रों की बड़ी मदद होने वाली है. एक्टर ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कई यूनिवर्सिटी से बात भी की है.