लॉकडाउन के दौरान मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में एक छात्र ने अपनी बहन के लिए मदद मांगी थी. छात्र ने सोनू से मदद मांगते हुए यूपीएससी की किताबों का इंतजाम करवा देने की गुहार लगाई थी. अब उस छात्र की मदद के लिए सोनू ने उन्हें किताबें भिजवाने का वादा किया है.
छात्र ने ट्वीट किया था- 'सर, क्या आप प्लीज मेरी बहन की सिविल तैयारी में मदद कर सकते हैं? उसे कुछ यूपीएससी किताबें चाहिए. एक किसान परिवार से होने के नाते मेरे पिता के लिए इस मुश्किल समय में इसका इंतजाम करने की क्षमता नहीं है. प्लीज सर मदद करें'. छात्र के इस रिक्वेस्ट पर सोनू सूद ने भी सक्रियता दिखाते हुए उन्हें जवाब में लिखा- 'आपकी किताबें कल पहुंच जाएंगी'. उन्होंने पहले भी छात्रों की सहायता के लिए दरियादिली दिखाई है.
Your books will reach you by tomorrow ❣️🙏 https://t.co/8Ad2JR5IUo
— sonu sood (@SonuSood) August 31, 2020
इतना ही नहीं सोनू ने एक छात्र का कॉलेज में एडमिशन भी करवाया है. छात्र ने लिखा था- 'सोनू सर मेरा बैचलर ऑफ आर्ट्स है, लेकिन एडमिशन के लिए पैसे नहीं हैं. प्लीज सेकेंड ईयर में मेरा एडमिशन करवा दें. मुझे लॉकडाउन के कारण कोई काम भी नहीं मिल रहा है, प्लीज हेल्प करें सर'. इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए सोनू ने उनका एडमिशन भी करवा दिया.
Admission Done ✅ https://t.co/36sS798TSf
— sonu sood (@SonuSood) August 31, 2020
इसके अलावा जब एक अखबार में उन्होंने एथलीट मनोज की परेशानी देखी तो वे उनकी मदद से भी पीछे नहीं हटे. मनोज ओलिंपिक की तैयारी के लिए दोस्तों से शूज मांगकर प्रैक्टिस कर रहा था. इसपर सोनू ने उनके लिए शूज का इंतजाम करवाया और खबर भिजवाई कि सब कुछ हो गया है और उनके शूज कल पहुंच जाएंगे.
आप से अमीर आदमी कोई नही भाई।
— sonu sood (@SonuSood) August 30, 2020
हमेशा ऐसे ही रहना।
पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुँच गया। https://t.co/W6gt7hUwXN
सोनू के सोशल वर्क ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उनकी पूजा करने लगे हैं तो किसी ने उनके नाम पर अपनी दुकानें खोल ली हैं. उनके इस काम को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही थी. वो लिखता है- मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगो को आप मदद कर सके.
फैन की इस पेशकश ने सोनू सूद का दिल जीत लिया है. एक्टर ने भी फैन की पेशकश पर ऐसा जवाब दिया है कि हर कोई खुश हो गया है. सोनू लिखते हैं- आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई. हमेशा ऐसे ही रहना. पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया. फिलहाल, सोनू विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी में लगे हुए हैं.