पिछले एक साल से जरूरतमंदों की मदद कर रहे सोनू सूद को लोग अपना मसीहा मान बैठे हैं. सब जगहों से आस खोने के बाद लोग सोनू सूद के पास मदद के लिए पहुंचते हैं. कोरोना काल में शुरू हुआ मदद का सिलसिला आज तक जारी है. सोनू के घर के बाहर लोगों की भारी तादाद में भीड़ इकट्ठा होती है, बस ये आस लिए कि उन्हें मदद मिलेगी.
सोनू के घर के बाहर लगा जनता दरबार
सोनू सूद ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वे अपने घर के बाहर मौजूद भीड़ को वहां से गायब देखना चाहते हैं. उन्होंने लिखा- जिस दिन ये भीड़ यहां से चली जाएगी मुझे लगेगा कि अब लोगों की पीड़ा खत्म हो गई है. चलो साथ मिलकर जल्द ही इसे संभव करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने कपूर्स-खान पर साधा निशाना? बोलीं- टूट रही 'कुछ खास' लोगों की मोनोपोली
The day this crowd disappears,
— sonu sood (@SonuSood) June 24, 2021
I will feel the miseries have ended.
Let's make this happen soon, together. https://t.co/IBpvqhCUya
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सोनू सूद के घर के बाहर लोगों का दरबार लगा है. भीड़ में मौजूद कुछ लोग मदद मांग रहे हैं तो कई लोग सोनू को दुआएं दे रहे हैं. एक एक कर सोनू गेट पर खड़े लोगों को अंदर बुला रहे हैं और उनकी बात सुन रहे हैं. सोनू सूद की इस पहल की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. एक्टर ने पिछले साल लगे लॉकडाउन में प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था. सोनू सूद से सोशल मीडिया पर मदद मांगी जाती है. एक दिन में सोनू को लाखों में रिक्वेस्ट आती हैं.
साइकिल पर सोनू सूद ने बेचे ब्रेड-अंडे, बोले- एकदम हिट है बॉस, Video
इस बीच सोनू को फनी रिक्वेस्ट भी आती हैं. जिसका एक्टर भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं. हाल ही में एक शख्स ने ट्वीट कर सोनू से उसकी गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन मांगा था. शख्स ने ट्वीट में लिखा, 'भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है??' इसका एपिक जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था- उसका तो पता नहीं, अगर iPhone दिया तो तेरा कुछ नहीं रहेगा.