बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर और दूसरी जगहों पर पिछले दो दिन से इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आज (शुक्रवार) को भी सोनू सूद के घर पर आईटी का सर्वे चल रहा है. सोनू सूद के मुंबई स्थित घर समेत नागपुर, जयपुर में भी आयकर विभाग सर्च ऑपरेशन कर रहा है.
सोनू सूद के घर आईटी का सर्वे, फैंस का मिला सपोर्ट
सोनू सूद के घर पर ये सर्च ऑपरेशन क्यों और किस चीज को लेकर चल रहा है. इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. बुधवार को सोनू सूद से जुड़ी 6 जगहों पर तलाशी ली गई थी. सोनू सूद की तरफ से अभी इस सर्च ऑपरेशन पर कोई बयान सामने नहीं आया है. उधर, आम आदमी पार्टी ने आईटी टीम के सर्च ऑपरेशन की निंदा की है. साथ ही सोनू सूद को अपना समर्थन दिया है. सोनू सूद को इस बीच उनके फैंस का समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर सोनू सूद के सपोर्ट में लोग #IstandWithSonuSood ट्रेंड करा रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा के शो पर क्यों हुआ हंगामा, एक्ट्रेस को मांगनी पड़ी माफी
यूजर्स का कहना है कि आईटी सर्च ऑपरेशन के पीछे चाहे वजह जो भी हो. वे सोनू सूद का सपोर्ट करेंगे. वे हर हाल में सोनू सूद के साथ खड़े हैं. मालूम हों, सोनू सूद का कोरोना काल में एक नया चेहरा दुनिया ने देखा. पर्दे पर एक्शन और विलेन का रोल करने वाले सोनू सूद रियल लाइफ में कितने उदार और नेक दिल इंसान है, इसका पता दुनिया को कोरोना काल की मुश्किल परिस्थितियों में चला. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सोनू सूद ने जिस तत्परता से जरूरतमंदों की मदद की वो काबिले तारीफ है.
करीना कपूर-दीपिका पादुकोण को नहीं ऑफर हुआ था सीता का रोल, मनोज मुंतशिर ने किया कन्फर्म
सोनू सूद अभी भी नहीं रुके हैं. उनकी मदद अभी भी जारी है. सोनू सूद लोगों की आज भी उसी निष्ठा से मदद कर रहे हैं. सोनू सूद के घर पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है. सभी मदद की आस लिए उनके दरवाजे पर पहुंचते हैं. सोनू सूद जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. सोनू सूद को लोग मसीहा मानते हैं. लॉकडाउन में सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. सोनू सूद निशुल्क लोगों की मदद करते हैं. कई दफा सोनू सूद के नाम को ठगी भी करने की कोशिश हुई है. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म पृथ्वीराज है. उनकी कई साउथ इंडियन फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.