scorecardresearch
 

Sonu Sood ने यूजर के घर लगवाया बिजली का मीटर, बोले- नहीं सोचा था एक दिन मुझे...

सोनू सूद ने लिखा- कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे बिजली का मीटर इंस्टॉल कराना पड़ेगा. यूजर के घर पर बिजली का मीटर लगवाने के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- आज आपने मुझसे बिजली का नया मीटर भी लगवा लिया. सोनू सूद ने यूजर के व्हाट्स एप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें उसने एक्टर के अरजेंट कॉपरेशन का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद ने लगवाया बिजली का मीटर
  • सोनू सूद बोले- कभी नहीं सोचा था

कोरोना काल में लोगों के मसीहा बने सोनू सूद से लोग मदद के नाम पर कभी कभी अजीबोगरीब डिमांड करते हैं, ये तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा होगा कि सोनू सूद किसी का बिजली का मीटर तक लगवा कर देंगे? नहीं ना...लेकिन ऐसा हुआ है.

Advertisement

सोनू सूद ने लगवाया बिजली का मीटर, बोले- कभी नहीं सोचा था
सोनू सूद ने एक यूजर की रिक्वेस्ट पर उसका बिजली का नया मीटर लगवाकर दिया है. सोनू सूद ने ट्विटर पर नए बिजली के मीटर की फोटो शेयर की है. जिसे उन्हें यूजर ने मीटर लगने के बाद धन्यवाद कहते हुए व्हाट्सएप किया था. सोनू को प्रिया दुबे नाम की एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा था- सर मेरे बिजली के मीटर में डिस्पले की दिक्कत है. जिसकी वजह से मुझे 1200 रुपये बिल आया है. मैं 2 महीने से mseb ऑफिस का विजिट कर रही हूं लेकिन उनके पास मेरा मीटर रिप्लेस करने के लिए कोई मीटर नहीं है. कृप्या मेरी मदद करें.

Dhanush- Aishwarya Rajinikanth Love Story: धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत की ऐसी रही है लव स्टोरी, सिनेमाघर में हुई थी पहली मुलाकात
 

Advertisement

यूजर के इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा- कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे बिजली का मीटर इंस्टॉल कराना पड़ेगा. यूजर के घर पर बिजली का मीटर लगवाने के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- आज आपने मुझसे बिजली का नया मीटर भी लगवा लिया. सोनू सूद ने यूजर के व्हाट्स एप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें उसने एक्टर के अरजेंट कॉपरेशन का शुक्रिया अदा किया है.

18 साल बाद टूटा एक्टर Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता
 

सोनू सूद की इस मदद को लोगों ने सराहा है. कई यूजर्स ने सोनू सूद को उनका नया मीटर लगवाने के लिए शुक्रिया कहा है. अब इसे सोनू सूद की नेकदिली ही कहेंगे कि उन्होंने लोगों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. साल 2020 से सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. तभी तो लोग उन्हें अपना मसीहा मान बैठे हैं. आलम ये है कि कोई भी मदद की जरूरत हो लोगों के जहन में संबंधित अधिकारियों की बजाय सोनू सूद का नाम आता है.

लोगों की निशुल्क और निस्वार्थ भाव से मदद करने के लिए एक्टर की तारीफ तो बनती है. आप भी इससे सहमत होंगे... सही कहा ना?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement