कोरोना महामारी में लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद अब भी लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया के सहारे लोगों को जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं. मोबाइल फोन्स से लेकर ट्रैक्टर तक, सोनू सूद अपनी तरफ से लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने वाराणसी के नाविकों की भी मदद की है और सोशल मीडिया पर एक शख्स से एक स्पेशल रिक्वेस्ट भी की है.
दरअसल एक शख्स ने ट्वीट किया कि सोनू सूद द्वारा पहुंचाई गई मदद से कई नाविक बहुत खुश हैं वही अब भी कई ऐसे नाविक हैं जिन्हें मदद की जरूरत है. सोनू ने ना केवल उन्हें मदद का आश्वासन दिया बल्कि एक खास रिक्वेस्ट भी की.
सोनू सूद बोले, आपका परिवार मेरा परिवार है
सोनू सूद सर कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचायी गई मदद से वाराणसी घाट के नाविक परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी, अभी भी ऐसे बहुत परिवार है जो भूखे सोते हैं. हम हर रोज इंतज़ार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुँचा कर उन के जीवन में खुशियांं लेकर आएंगे.
सोनू ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- वाराणसी के नाविकों के घरों में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी. बस जब कभी भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुमा जरूर देना. आपका परिवार मेरा परिवार है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में हजारों लोगों की मदद करने के चलते सोशल मीडिया पर सोनू सूद को रियल हीरो बताया जा रहा है. सोनू लॉकडाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद कर रहे हैं. वे कई डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स, बेरोजगारों और मजदूरों की मदद कर चुके हैं और अब अपने अनुभव को एक किताब में बयान करने जा रहे हैं.