लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने तमाम लोगों को उनके घर वापस लौटने में मदद की. उन्होंने बसों से लेकर हवाई जहाज तक का बंदोबस्त किया और इन बेबस लोगों को उनके घरों तक वापस लौटाया. लॉकडाउन अब गुजर चुका है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि सोनू ने अपना काम बंद कर दिया है.
सोनू सूद अब भी जरूरतमंद लोगों की किसी न किसी तरह से मदद करते रहते हैं. लॉकडाउन में शुरू हुआ से सिलसिला लगातार जारी है लोग सोनू सूद ने सोशल मीडिया या डाक के जरिए संपर्क करते हैं और इनमें से जितनों के लिए भी संभव हो पाता है सोनू मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं.
हाल ही में सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बेहिसाब चिट्ठियां फर्श पर फैली नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में सोनू सूद ने लिखा, "हर दिन की कहानी. जीत तब होगी जब मदद की चिट्ठियां आनी बंद होंगी और हर परिवार खुशहाल होगा." सोनू का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हर दिन की कहानी।
— sonu sood (@SonuSood) October 23, 2020
जीत तब होगी जब मदद की चिट्ठियाँ आनी बंद होंगी।
और हर परिवार खुशहाल होगा। pic.twitter.com/WoVhFaX7qo
बेहिसाब लोगों ने इसे लाइक और रीट्वीट किया है. एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, "ये बता रहा है कि देश में लोगों को सरकारों पर नहीं सोनू जैसे लोगों पर ज्यादा भरोसा है. लोकतंत्र के सॉफ्टवेयर में बड़ा वायरस है. जब तक हम गुड गवर्नेंन्स पर फोकस नहीं करेंगे तब तक ये सब मदद बेकार जाएगी. आज ये चिट्ठी लिख रहे हैं कल कोई और."
ये बता रहा है कि देश में लोगों को सरकारों पर नहीं सोनू जैसे लोगों पर ज्यादा भरोसा है...लोकतंत्र के साफ्टवेयर में बड़ा वायरस है...जब तक हम गुड गवर्नेंन्स पर फोकस नहीं करेंगे तब तक ये सब मदद बेकाम जाएगी.आज ये चिट्ठी लिख रहे हैं कल कोई और.
— Abhishek Sharma (@abhishek_sh78) October 23, 2020
काश! हर अमीर #SonuSoodRealHero जैसा महान जनसेवक होता तो आज हिंदुस्तान में कोई भुखा, बेरोजगार और गरीब न होता
— Durgesh (@Durgesh86677949) October 23, 2020
और चिठ्ठी ना भी बंद हो जाता ,पैसा वाला मरेगा एक दिन पर सारा पैसा ले नहीं जा पायेगा ,सोनू सूद जी जैसा नाम इतिहास के पन्नो पर होगा#भारत माता की जय# pic.twitter.com/9yKwWVakF2
इसी तरह तमाम लोगों ने कमेंट करके सोनू के काम की तारीफें की हैं और कहा है कि जो काम असल में सरकार को करना चाहिए वो सोनू सूद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "काश! हर अमीर सोनू सूद जैसा महान जनसेवक होता तो आज हिंदुस्तान में कोई भूखा, बेरोजगार और गरीब न होता."
ये भी पढ़ें-