scorecardresearch
 

सोनू सूद को पीएम बनते देखना चाहती हैं हुमा कुरैशी, एक्टर बोले- ये थोड़ा ज्यादा हो गया

इन दिनों एक्ट्रेस अपनी नई वेब सीरीज महारानी को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वे बिहार की बड़ी पॉलिटिशियन के रूप में नजर आई हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वे सोनू सूद को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. अब इसपर सोनू सूद का रिएक्शन भी आ गया है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी साल में ज्यादा फिल्में करना पसंद नहीं करती हैं. मगर जब भी वे किसी फिल्म या वेब सीरीज का हिस्सा होती हैं तो उसमें अपने अभिनय की छाप भी छोड़ती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी नई वेब सीरीज महारानी को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वे बिहार की बड़ी पॉलिटिशियन के रूप में नजर आई हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वे सोनू सूद को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. अब इसपर सोनू सूद का रिएक्शन भी आ गया है.

Advertisement

अपनी दरियादिली से सोनू ने जीता दिल

पिछले 1 साल में सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से लोगों के मन में एक अलग ही जगह बना ली है. एक्टर को कोई मसीहा के तौर पर देख रहा है तो कोई उन्हें भगवान के रूप में पूज रहा है. मगर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को ऐसा लगता है कि सोनू सूद को देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान ये बात बोली. अब इसपर सोनू सूद ने रिएक्ट भी किया है और साथ ही साथ ये भी कुबूला है कि हुमा कुरैशी ने उनकी तारीफ में कुछ ज्यादा ही बोल दिया. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

प्राइम मिनिस्टर बनने के योग्य खुद को नहीं मानते सोनू सूद

एक्टर ने कहा- ये थोड़ा ज्यादा हो गया. ये उनका बड़प्पन है जो उन्होंने ऐसा कहा. अगर उनको लगता है कि मैं इस सम्मान का हकदार हूं तो फिर शायद मैंने कुछ अच्छा काम किया होगा. हालांकि मैं उनसे सहमत नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता है कि हमारे पास बहुत काबिल प्रधानमंत्री हैं. साथ ही एज फैक्टर भी है. मुझे ऐसा लगता है कि देश की जिम्मेदारी लेने के लिए मैं अभी बहुत यंग हूं. हां मैं ये मानता हूं कि राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने थे. मगर उस दौरान हालात बहुत भिन्न थे. वे एक बड़े राजनीतिक परिवार से भी थे जबकी मेरे पास तो कोई अनुभव नहीं है.

Advertisement

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप

गोविंदा के बाद KRK ने अर्जुन कपूर के नाम लिखा ट्वीट, बोले- तुम हो असली मर्द

मैं अपनी एक्टिंग को एंजॉय करता हूं

एक्टर ने आगे कहा कि कई सारे लोग ऐसे होंगे जो शायद मुझे प्रधानमंत्री बनता देख खुश भी ना हों. या उनकी अलग एक्सपेक्टेशन हों. मैं किसी को निराश नहीं करना चाहता. मेरे लिए बस सबसे जरूरी ये है कि मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूं. मैं एक एक्टर के तौर पर अपने काम को पसंद कर रहा हूं. और हर एक आदमी अगर चाहें तो बिना पावर के भी बड़े बदलाव लाने की काबीलियत रखता है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में सोनू सूद ने लोगों तक ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स पहुंचाने में बड़ी मदद की.

 

Advertisement
Advertisement