लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. सोनू सूद ने लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद की. उन्होंने इन मजदूरों को न सिर्फ सही सलामत उनके घर पहुंचाया बल्कि उनके रहने खाने और कामकाज की भी व्यवस्था की. सोनू ने तब जो काम शुरू किया उसे किसी न किसी स्तर पर अब भी जारी रखे हुए हैं.
हालांकि तमाम लोग ऐसे भी हैं जिन्हें असल में मदद की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी वह सोनू सूद को ट्वीट करके किसी न किसी तरह की मदद उनसे मांग लेते हैं. कुछ मामले तो काफी फनी होते हैं जिन्हें सोनू सूद रीट्वीट भी करते हैं. हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया जब एक यूजर ने सोनू सूद से इलेक्शन का टिकट मांग लिया.
इस यूजर ने ट्वीट किया, "सोनू सर इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना है! और जीत कर सेवा करनी है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो." ये ट्वीट देखकर सोनू सूद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा, "बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के अलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई."
बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। 😂🙏 https://t.co/qULDxegoLW
— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020
Sir सेवा करने के लिए politician बनना जरूरी नहीं हैं... और कम से कम sonu bhai को tag करके ऐसे काम मत करो... वो खुद एक मिसाल हैं बिना स्वार्थ के सेवा करने वालों की.. दिल से बहुत आभार हैं आपको @SonuSood ji 🙏 🙏
— Sushil Swami (@sp__swami) September 16, 2020
उधर सोनू सूद को टैग करके इस तरह का ट्वीट करने के लिए अन्य यूजर्स ने उस यूजर की क्लास लगा दी. एक यूजर ने उसे जवाब देते हुए लिखा, "सर सेवा करने के लिए राजनेता बनना जरूरी नहीं है... और कम से कम सोनू भाई को टैग करके ऐसे काम मत करो... वो खुद एक मिसाल हैं बिना स्वार्थ के सेवा करने वालों की.. दिल से बहुत आभार हैं आपको सोनू सूद."
ये भी पढ़ें-