एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सोनू ने इस फिल्म में बतौर लीड हीरो काम किया है. उन्हें पहली बार खूंखार एक्शन अवतार में देखा जा रहा है. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने फिल्म 'दबंग' को लेकर बात की है. 'दबंग' में एक्टर को विलेन छेदी सिंह के रोल में देखा गया था. सोनू ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे 'मुन्नी बदनाम' गाने को सलमान खान ने उनसे छीन लिया था.
सोनू सूद ने रिजेक्ट की थी दबंग
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सोनू सूद ने कहा कि उन्हें 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने पहले चुलबुल पांडे का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि बाद में इसे सलमान खान ने निभाया. सोनू ने कहा, 'अभिनव कश्यप पहले मणिरत्नम के असिस्टेंट थे. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं चुलबुल नाम से एक पुलिसवाले की स्टोरी लिख रहा हूं, हम इसे साथ में करेंगे. मैं भी उत्साहित था और मैंने उनसे कहा कि हम इसे करेंगे.'
एक्टर ने आगे बताया, 'जब यह हुआ, अरबाज ने कहा कि सलमान फिल्म करना चाहते हैं. उन्होंने फिल्मिस्तान में उन्हें फिल्म सुनाई और सलमान को चुलबुल पांडे शब्द बहुत पसंद आया था. तो एक दिन, अभिनव को 'हां' कहते हुए एक मैसेज आया. बाद में पता चला कि ये सलमान का नंबर था और उन्होंने उस रोल के लिए हां कह दिया है.'
अंत में सोनू सूद को विलेन का रोल ऑफर किया गया. एक्टर बताते हैं, 'अभिनव ने मुझसे पूछा कि क्या मैं छेदी सिंह का रोल करना चाहता हूं, ये एक अच्छा किरदार है, मैंने मना कर दिया. अरबाज भाई समेत कई लोगों ने मुझे समझाने की कोशिश की, लेकिन मैंने मना कर दिया, क्योंकि मैं उस किरदार को समझ नहीं पा रहा था. वे ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें अंदर से ये विश्वास नहीं मिल रहा था कि मेरे अलावा कोई और इसे निभा पाएगा.'
सलमान ने सोनू से छीना आइटम सॉन्ग
छेदी सिंह का किरदार निभाने के लिए सोनू ने कुछ शर्तें रखी थीं. इसमें किरदार में बदलाव और फिल्म में आइटम सॉन्ग देना शामिल था. सोनू सूद ने बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा, 'इस रोल में क्या समस्या है, आप इसे क्यों नहीं कर रहे हैं?' मैंने अभिनव से रोल को थोड़ा ट्विस्ट करने के लिए कहा. चलो अगले 2-3 दिनों तक इसे और लिखते हैं, अगर मैं इसे समझ गया, तो मैं इसे करूंगा और मुझे फिल्म में अपने लिए एक गाना चाहिए. मैंने उनसे एक आइटम नंबर शामिल करने के लिए कहा. जब फराह गाना बना रही थीं, तो मैं उनसे इसमें कुछ खास स्टेप्स शामिल करने और इसे कैसे हिट बनाया जाना चाहिए, इस बारे में बात कर रहा था.'
जिस गाने की मांग सोनू सूद ने की थी, वो आइटम सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम' था. सोनू ने बताया कि ये गाना पहले सिर्फ उनके और मलाइका अरोड़ा के बीच फिल्माया जाने वाला था. हालांकि बाद में सलमान खान को ये पसंद आ गया और उन्होंने डायरेक्टर से इसमें एंट्री की मांग कर ली. इस तरह गाने और ऑडियंस का फोकस सोनू सूद से हटकर सलमान खान पर चला गया था.
सोनू ने बताया कि इस बात की जानकारी मुझे अभिनव ने अलग अंदाज में दी. वो बोले एक अच्छी और एक बुरी खबर लेकर आया हूं. एक सीन के बारे में अच्छी खबर और सलमान के गाना ले रहे हैं ये है बुरी खबर. मैंने कहा, 'यह मेरा गाना है, वह इस तरह बीच में कैसे आ सकता है'. उन्होंने कहा कि सलमान इस गाने में रेड मारते हुए एंट्री करेंगे करेंगे. मैंने उनसे कहा कि यह गलत है, मेरे पास सिर्फ एक गाना था. लेकिन आखिरकार जो हुआ, वह अच्छा हुआ. लोगों को आज भी वह गाना याद है.'
फिल्म 'दबंग' का 'मुन्नी बदनाम' गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इसमें सलमान खान का अंदाज और अतरंगी डांस स्टेप्स दर्शकों को खूब पसंद आए थे. फिल्म 'दबंग' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.