scorecardresearch
 

सड़क पर घायल मिले शख्स को गोद में लेकर दौड़े Sonu Sood, कार से पहुंचाया अस्पताल, Video

Sonu Sood: यह घटना पंजाब के मोगा जिले के कोटकपूरा बाईपास की है. यहां एक शख्स का कार एक्सीडेंट हो गया था. उसी दौरान वहां से गुजर रहे सोनू सूद ने एक्सीडेंट देखा तो वो वहां मदद के लिए रुक गए. सोनू ने घायल व्यक्ति को खुद बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल पहुंचाकर उसका इलाज भी करवाया. 

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद ने फिर पेश की इंसानियत की मिसाल
  • एक्टर ने बचाई घायल शख्स की जान

Sonu Sood Saved Life of Man: किसी की जिंदगी बचाना इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है. जान बचाने वाला किसी 'देवता' से कम नहीं होता है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद वाकई लोगों के लिए एक 'देवता' स्वरूप हैं. एक्टर ने ना सिर्फ कई इंसानों की जिंदगियों को संवारा है, बल्कि कईयों को नई जिंदगी देने में मदद भी की है. अनजान लोगों की मदद के लिए सबसे आगे रहने वाले बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने अब एक बार फिर एक जिंदगी को बचाकर मिसाल कायम की है.

Advertisement

सोनू सूद ने बचाई शख्स की जान
घटना पंजाब के मोगा जिले के शहर के कोटकपूरा बाईपास की है. यहां एक शख्स का कार एक्सीडेंट हो गया था. उसी दौरान वहां से गुजर रहे सोनू सूद ने एक्सीडेंट देखा तो वो वहां मदद के लिए रुक गए. सोनू ने 2 गाड़ियों के हुए एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को खुद बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज भी करवाया. 

 

 

सबको 'आशिकी' सिखाने वाले इस एक्टर ने रिलेशनशिप्स में खाए धोखे, मॉडल संग की शादी

घटना मंगलवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक, मोगा के कोटकपूरा बाईपास पर दो गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ था. जैसे ही सोनू सूद वहां से गुजरे, तो वे खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर कार में पड़े घायल शख्स को अपने टीम के लोगों की सहायता से गाड़ी से बाहर निकाला. उसे अपनी गोद में उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल ले जाकर उसका इलाज भी करवाया. जानकारी के मुताबिक, घायल व्यक्ति की हालत अब खतरे से बाहर है. 

Advertisement

Suhana Khan ने दोस्तों संग शेयर की कॉलेज की फोटोज, ग्लैमरस लुक में नजर आईं Shahrukh Khan की बेटी

इंसानियत की बड़ी मिसाल हैं सोनू सूद
कोरोना काल में हजारों अनजान लोगों की मदद करके उनके लिए मसीहा बने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने मोगा में एक इंसानी जिंदगी बचाकर फिर से एक मिसाल कायम की है. सोनू अपनी जिंदगी में ऐसे शानदार काम कर रहे हैं, कि जब भी इंसानियत की बात आएगी, सोनू सूद का नाम सबसे पहले लिया जाएगा और उनके नेक कामों की मिसाल पीढ़ी दर पीढ़ी दी जाएगी. सोनू सूद आप वाकई एक रियल लाइफ हीरों हैं.

 

Advertisement
Advertisement