scorecardresearch
 

सोनू सूद ने शेयर किया स्कॉलरशिप पोस्टर, फैन ने निकाल दी गणित की गलती

सोनू ने ट्वीट कर लिखा, "हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहां से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं."

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद अब भी लगातार किसी न किसी तरह से मजबूरों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट करके ये घोषणा की कि वह अपनी मां सरोज के नाम पर एक स्पेशल स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं. इसके तहत उन गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी जो अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पाते हैं.

Advertisement

सोनू ने ट्वीट कर लिखा, "हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहां से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं. मेरी एक कोशिश इस तरफ - स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए Full Scholarship - ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें."

हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू के पोस्टर पर उनकी खिंचाई कर दे. यूजर ने लिखा, "सोनू भाई 42 ÷ 6 = 7 होता है." दरअसल सोनू सूद के इस पोस्टर में पीछे गणित के कई कैलकुलेशन लिखे गए हैं जिनमें उन्होंने जोड़, घटाना, गुणा और भाग जैसी आसान कैलकुलेशन से लेकर कठिन कैलकुलेशन भी की हैं. इसी में 42 ÷ 6 = 8 लिखा हुआ है, जो गलत है.

यूजर ने सोनू के पोस्टर पर इंडिकेशन वाला इमोजी बनाकर साथ में अपनी बात लिखी है. हालांकि इस यूजर ने सोनू टांग खींची लेकिन बाकी यूजर्स ने इस नेक कदम के लिए सोनू सूद की काफी तारीफ की है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सोनू ने बताया है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. कई बच्चे तो ऑनलाइन कोर्स ज्वॉइन कर पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

यो यो हनी सिंह ने बताया कैसी लड़ी बाइपोलर डिसऑर्डर से जंग, इस एक्ट्रेस ने की मदद

सुशांत केस: मुंबई से बाहर रेड मारने की तैयारी में NCB, बड़े कनेक्शन का होगा खुलासा

 

Advertisement
Advertisement