scorecardresearch
 

BMC के नोटिस को सोनू सूद ने किया चैलेंज, सोमवार को होगी कोर्ट में सुनवाई

पिछले हफ्ते सोनू द्वारा फाइल की गई याच‍िका में BMC के आरोप को खारिज किया था. सोनू के वकील डीपी सिंह ने कहा था कि सोनू ने छह-मंज‍िला शक्त‍ि सागर बिल्ड‍िंग में कोई भी गैर-कानूनी या अवैध भवन का निर्माण नहीं किया है. सोमवार को जस्ट‍िस पृथ्वीराज चौहान के सिंगल बेंच द्वारा सोनू सूद की याच‍िका पर सुनवाई होगी.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

पिछले दिनों बृहन्मुंबई म्यूनिश‍ियल कॉरपोरेशन (BMC) ने सोनू सूद के ख‍िलाफ श‍िकायत की थी. BMC का आरोप था कि एक्टर ने रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली. अब BMC की कार्रवाई पर सोनू सूद ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने BMC के नोट‍िस को चैलेंज किया है.  

Advertisement

सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले पर कल होगी सुनवाई 

पिछले हफ्ते सोनू द्वारा फाइल की गई याच‍िका में BMC के आरोप को खारिज किया था. सोनू के वकील डीपी सिंह ने कहा था कि सोनू ने छह-मंज‍िला शक्त‍ि सागर बिल्ड‍िंग में कोई भी गैर-कानूनी या अवैध भवन का निर्माण नहीं किया है. सोमवार को जस्ट‍िस पृथ्वीराज चौहान के सिंगल बेंच द्वारा सोनू सूद की याच‍िका पर सुनवाई होगी. सोनू के वकील ने बताया कि सोनू ने उस इमारत में कोई बदलाव नहीं किया है. केवल महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन (MRTP) अधिनियम के तहत दी गई पर‍िवर्तन की अनुमत‍ि अनुसार ही बदलाव किए गए हैं.

देखें आजतक लाइव TV

नहीं होगी एक्टर पर कार्रवाई  
याचिका में कहा गया है कि अदालत ने बीएमसी द्वारा पिछले साल अक्टूबर में जारी नोटिस को खारिज कर दिया और अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने की अंतरिम राहत दी. पिछले साल, BMC से नोटिस मिलने के बाद, सोनू सूद ने एक सिविल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन राहत नहीं मिलने पर अब एक्टर ने उच्च न्यायालय में अपील दायर की है. 

Advertisement

BMC ने पिछले सोमवार जुहू पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की, जिसमें सोनू के खिलाफ कथित रूप से आवासीय भवन को बिना अनुमति के होटल में बदलने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी. BMC द्वारा इमारत का निरीक्षण किया गया था जिसके मुताबिक सोनू ने कथित रूप से आवश्यकताओं का अनुपालन नहीं किया था और पिछले साल अक्टूबर में उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद भी अनधिकृत निर्माण जारी रखा था BMC ने पुलिस को शिकायत पत्र भेजा था. इस मामले पर पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. 

 

Advertisement
Advertisement