कोरोनावायरस महामारी ने पूरी दुनिया को एक साथ ला दिया है. लोग एक दूसरे की मदद करने में जुटे हुए है और सेलिब्रिटी भी लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश पूरी कर रहे हैं. चाहे वह ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था हो या फिर अस्पताल में बिस्तर दिलाने की मदद. इस बीच अभिनेता सोनू सूद पिछले साल से लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. आज भी लगातार काम कर रहे हैं. जरूरतमंदों को दवा पहुंचाने से लेकर उनके इलाज और ऑक्सीजन जैसी मदद करने में सोनू लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सोनू ने डॉक्टर्स से पूछे सवाल
इस दौरान सोनू सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर हर जानकारी साझा करते नजर आ रहे हैं. अब सोनू सूद ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स से कई सवाल पूछे हैं एक्टर ने ट्वीट में लिखा, 'एक सिंपल सवाल है, जब सब जानते हैं कि एक खास इंजेक्शन कहीं उपलब्ध नहीं है, तो हर डॉक्टर्स केवल उसे ही लोगों को लगाने के सलाह क्यों दे रहा हैं? जब अस्पतालों को यह दवा नहीं मिल पा रही हैं तो एक आम आदमी को यह कहां से मिलेगा? लोगों को बचाने के लिए हम लोग कोई और दवा क्यों नहीं इस्तेमाल कर सकते ?'
अभिनेता का ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे. कुछ फैंस ने तो डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन तक शेयर किए हैं, जिसमें यह लिखा है कि यह दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं. वहीं कुछ ने एक्टर की बात से सहमति जताते हुए कहा कि डॉक्टरों को सप्लीमेंट्स या विटामिन्स की सलाह देनी चाहिए. ट्रेड एक्सपर्ट सुमित अग्रवाल ने कमेंट करते हुए लिखा, "कुछ दवाओं का कोई विकल्प नहीं होता है"
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
सोनू ने की मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से अपील
कई राज्यों में चक्रवाती तूफान का खतरा बना हुआ है. इसको लेकर सोनू सूद ने ट्वीट शेयर कुया है जिसके जरिए उन्होंने चिंता जाहिर की है. सोनू सूद ने अरब सागर के मध्य में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से अपील करते हुए कहा कि लोगों को बचाने में मशीनरी का इस्तेमाल करें. सोनू सूद ने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कुछ लोग तूफान में फंसे नजर आ रह हैं. सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमें उन लोगों की जान बचाने की जरूरत है जो अरब सागर के बीच साइक्लोन तौकते की वजह से फंस गए हैं.
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
देश इस समय कोरोनावायरस से जूझ रहा है. इस दौरान सोनू सूद लगातार सभी की मदद करते आए हैं, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली. हाल ही एक्टर ने ऑक्सीजन सिलेंडर भी दान किए हैं और साथ में भारत को मजबूत रहने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने एक ऐप भी लॉन्च किया था, जिसके जरिए सोनू जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन उपलब्ध कराए.