एक्टर सोनू सूद का जरूरतमंदों की मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है. वे सोशल मीडिया को अपना हथियार बना लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. किसी को घर दिया जा रहा है तो किसी की पढ़ाई की फीस जमा की जा रही है. मदद कैसी भी क्यों ना हो, सोनू अपने मिशन के तहत सभी की जिंदगी में खुशियां ला रहे हैं. अब उनका यहीं अंदाज देख एक फैन ने बड़ी मांग उठा दी है.
सोनू को मिलना चाहिए भारत रत्न?
सोशल मीडिया पर सोनू सूद के काम से खुश होकर एक फैन एक्टर के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न की मांग उठा दी है. यूजर ने एक पोस्ट के जरिए सरकार से गुहार लगाते हुए लिखा है- आदरणीय प्रधानमंत्री जी, हम समस्त देशवासियों की मांग है कि जिस तरह से कोरोना काल में सोनू सूद जी, गरीब, मजदूर,स्टूडेंट, हर जरूरत मंद, को सहायता पहुंचाया है और सहायता पहुंचा रहे हैं! देश के सच्चे हीरो के लिए #भारत रत्न अवॉर्ड देने की मांग करते हैं! वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोनू के लिए भारत रत्न की मांग की गई हो. लॉकडाउन के दौरान भी उनके काम से खुश होकर ऐसी मांग उठाई गई थी.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, 🙏
— Somnath Srivastava (@somnathsrivast6) October 10, 2020
हम समस्त देशवासियों की मांग है कि जिस तरह से कोरोना काल में सोनू सूद जी, गरीब, मजदूर ,स्टूडेंट, हर जरूरत मंद, को सहायता पहूचाया है और सहायता पहूँचा रहे हैं! देश के सच्चे हिरो के लिए #भारत रत्न अवॉर्ड देने की मांग करते हैं! @narendramodi जी, 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/qwQvlX3rvz
— sonu sood (@SonuSood) October 10, 2020
लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी सोनू सूद ने ऐसी मांग पर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है. बिना कुछ लिखे एक्टर ने एक इमोजी के जरिए बता दिया है कि वे सिर्फ विनम्र और जमीन से जुड़ा रहना चाहते हैं. उन्होंने फैन के प्यार की कद्र करते हुए एक हाथ जोड़ने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है. वैसे हाल ही में इंडिया टुडे की तरफ से भी सोनू सूद को हेल्थगीरी अवॉर्ड से नवाजा गया था क्योंकि कोरोना काल में उन्होंने लोगों की मदद कर बेहतरीन काम किया था. एक्टर ने भी वो अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की थी.
Humbled 🙏 https://t.co/gARqKcz18q
— sonu sood (@SonuSood) October 9, 2020
पूरे देश में खुद को करेंगे सक्रिय
अब सोनू को ऐसे अवॉर्ड तो लगातार मिल रहे हैं. लेकिन इस सब से खुश होकर वे शांत नहीं बैठ गए हैं. वे अपने काम को आगे तक ले जाने की कोशिश में लगे हुए हैं. उनकी टीम इस समय पूरे देश में खुद को सक्रिय करने की कोशिश कर रही है. एक्टर चाहते हैं कि सभी की जरूरत समय रहते पूरी हो सके और कोई भी तकलीफ में जीने को मजबूर ना रहे. एक्टर का ये अंदाज ही उन्हें इस समय दूसरों से अलग बना रहा है.