scorecardresearch
 

सोनू सूद से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, एक्टर की बहन मलविका ने ज्वाइन की कांग्रेस

अब सोनू सूद की बहन भी एक मुख्य वजह से सुर्खियों में हैं. सोनू सूद अपने आप को किसी पार्टी विशेष का नहीं मानते हैं मगर उनकी बहन ने कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया है. सोनू सूद की बहन मलविका सूद सोमवार को कांग्रेस ज्वाइन कर ली है.

Advertisement
X
सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल
सोनू सूद की बहन कांग्रेस में हुईं शामिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू सूद की बहन ने ज्वाइन की कांग्रेस
  • नवजोत सिंह सिद्धू भी रहे मौजूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद देश के रियल हीरो हैं और कोरोना काल में लोगों की जिस तरह से उन्होंने मदद की उसे भुलाया नहीं जा सकता. देशवासियों के दिलों में सोनू ने एक जगह बनाई है और सम्मान हासिल किया है. अब सोनू सूद की बहन भी एक मुख्य वजह से सुर्खियों में हैं.

Advertisement

सोनू सूद अपने आप को किसी पार्टी विशेष का नहीं मानते हैं मगर उनकी बहन ने कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया है. सोनू सूद की बहन मलविका सूद सोमवार को कांग्रस ज्वाइन कर ली है. एक्टर ने बहन को तस्वीरें पोस्ट करते हुए बधाई दी. 

 

सीएम की मौजूदगी में मलविका ने ज्वाइन की कांग्रेस

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर सोनू सूद भी मौजूद थे. सोनू के घर पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु ने शिरकत की और नवजोत की उपस्थिति में मलविका ने कांग्रेस ज्वाइन की. इस दौरान पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे. मालविका को हर एक राजनीतिक पार्टी से टिकेट मिला था मगर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया. ये मलविका के पॉलिटिकल करियर की शुरुआत है और कांग्रेस उनकी पहली पार्टी है. 

Advertisement
सोनू सूद, नवजोत सिंह सिद्धू, मलविका सूद
सोनू सूद, नवजोत सिंह सिद्धू, मलविका सूद

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद को हाल ही में पंजाब के स्टेट आइकन के पद से हटा दिया गया. साल 2020 में उन्हें ये सम्मान दिया गया था. इसके बाद से ही कई सारे कयास लगने शुरू हो गए थे. लोगों को ये समझ नहीं आ रहा था कि अचानक से ऐसा क्यों किया गया. मगर बाद में ये वजह सामने आई कि सोनू सूद की बहन कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी. इस वजह से खुद सोनू सूद ने इस पद से खुद को हटाने की दर्खास्त की ताकि जनता के साथ पारदर्शिता रहे. 

क्यों Sonu Sood नहीं रहे पंजाब के स्टेट आइकन? सामने आई वजह

सोनू सूद लगातार देश के जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर हैं और कोरोना की तीसरी लहर में भी उन्होंने लोगों की हेल्प करने का वादा किया है. एक्टर आपदा के समय कई सारे जरूरतमंदों का सहारा रहे हैं. कभी लोगों के पलायन में उन्होंने मदद की तो कभी ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर्स लगवाए. इसके अलावा वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग जुड़े रहते हैं और लोगों की हर छोटी-बड़ी मदद करने की कोशिश करते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पृथ्वीराज फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement