scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: Sonu Sood से लेकर Javed Akhtar तक, रूस-यूक्रेन वॉर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई चिंता

दो देशों के बीच छिड़ा युद्ध हर किसी के लिये चिंता का विषय है. संकट के समय में बॉलीवुड सेलेब्स भी खुलकर अपनी बात रखते दिखे. चलिये जानते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किस सेलेब ने क्या कहा है?

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन युद्ध पर बॉलीवुड सेलेब्स की राय
  • दो देशों के युद्ध ने बढ़ाई चिंता

पिछले कुछ सालों से दुनिया एक के बाद एक संकट से जूझ रही है. पहले हम सब कोरोना से लड़ते दिखे. वहीं अब रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से सब टेंशन में हैं. बीते गुरुवार राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया, जिसमें करीब 137 लोगों के मारे जाने की खबर है. दो देशों के बीच छिड़े युद्ध पर सिनेमाजगत की कई हस्तियों ने चिंता व्यक्त की है. 

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई चिंता
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का हर तरफ गहरा असर पड़ रहा है. तबाही का ये मंजर सबके के लिये चिंता का विषय है, जिस पर बॉलीवुड सेलेब्स खुलकर अपनी बात कहते दिखे. सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए अभिनेता से जनता के मसीहा बने सोनू सूद ने भारतीय दूतावास से भारतीयों को बाहर निकालने का निवेदन किया है. 

Gangubai Kathiawadi Review: गंगू के रूप में दमदार हैं आलिया भट्ट, इमोशंस से भरी फिल्म में डायलॉग्स करते हैं दिल पर वार

जावेद अख्तर हमेशा से ही गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते दिखते हैं. वो लिखते हैं कि अगर रूस-यूक्रेन की लड़ाई में न्याय और फेयरनेस की बात है, इनमें कमजोर की रक्षा करने की इच्छा है, तो सभी पश्चिमी शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोटों और यमन जैसे छोटे देश पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरह से उदासीन क्यों हैं?

Advertisement

अगर हॉट और बोल्ड होना जुर्म है, तो मैं जिंदगीभर सजा काटने को तैयार: Poonam Pandey

जावेद अख्तर और सोनू सोदू के अलावा ऋचा चड्ढा समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट देखें:

टेलीविजन के जरिये की युद्ध की घोषणा 
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीविजन भाषण के जरिये मिलिट्री एक्शन की बात कही थी. इस दौरान राष्ट्रपति ने ये साफ कर दिया था कि इस सारे संकट की जड़ यूक्रेन है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से हर ओर आशांति का माहौल पैदा हो चुका है. ऐसे में हर कोई यही दुआ कर रहा है कि दो देशों के बीच चल रहा युद्ध जल्द-जल्द से खत्म हो और हर तरफ एक शांति का माहौल हो. 

 

Advertisement
Advertisement