scorecardresearch
 

25 वर्षीय लड़के की कोरोना से मौत, दूसरे की हालत नाजुक, सोनू सूद बोले- भगवान दया करें

ये पहली बार नहीं जब सोनू ने किसी की जान बचाने की पूरी कोश‍िश की और फिर वह शख्स दुनिया को अलव‍िदा कह गया. सोनू ने सोशल मीड‍िया पर अपने दर्द को लोगों के साथ हर बार साझा किया है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

सोनू सूद कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. अपने मदद की सीमा उन्होंने अब कई गुना बढ़ा दी है जिसमें एक्टर अपनी टीम के साथ दिन-रात लगे हुए हैं. कई लोगों की जिंदगी बचाने के इस क्रम में सोनू कुछ लोगों की जान बचाने में नाकामयाब भी हुए. और जब-जब किसी कोव‍िड मरीज की मौत हुई सोनू सूद ने दुख बयां किया. 

Advertisement

हाल ही में सोनू सूद ने एक 25 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत पर अपना दर्द बताया. उन्होंने ट्वीट किया- 'एक 25 साल का लड़का जिसे हम बचाने की कोश‍िश कर रहे थे, वो आज जिंदगी से जंग हार गया. उसके बचने के बहुत कम चांस थे ये जानने के बावजूद मैं डॉक्टर्स से हर रोज एक उम्मीद लेकर बात करता था. उस लड़के के पेरेंट्स को इस सच को बताने की कभी हिम्मत नहीं हुई. किसे पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है'.

अपने अगले ट्वीट में सोनू ने एक अन्य कोरोना मरीज का जिक्र किया जो सांसों की जंग लड़ रहा है. वे लिखते हैं- 'जब आप किसी को खो देते हैं तो आप सोचते हैं कि काश आप किसी दूसरे को बचा पाते. एक अन्य 29 वर्षीय बॉडी बिल्डर जिन्हें हमने बचाया वो इस वक्त तेलंगाना के अस्पताल में गंभीर है. उसकी बहन से 20 मिनट बात की और उसे ढांढस बंधाया. आसपास में इतना दुख देख कर बहुत बुरा लगता है. भगवान दया करें'. 

Advertisement

सोनम के लिए अर्जुन कपूर ने लिया था सीनियर्स से पंगा, हो गया था बुरा हाल 

ये पहली बार नहीं जब सोनू ने किसी की जान बचाने की पूरी कोश‍िश की और फिर वह शख्स दुनिया को अलव‍िदा कह गया. सोनू ने सोशल मीड‍िया पर अपने दर्द को लोगों के साथ हर बार साझा किया है. 

जब एक दिन में 20 से 30 सिगरेट पीते थे मिलिंद सोमन, ऐसे छूटी लत 

सोनू का दूधवाला लोगों के फोन से परेशान 

बीते दिनों सोनू सूद के दूधवाले का वीड‍ियो वायरल हुआ था. वीड‍ियो में उनके दूधवाले ने बताया कि उसे रात-दिन कभी भी कॉल्स आ जाते हैं जो सोनू सूद का पता पूछते हैं. इतने सारे कॉल्स से वह परेशान हो गया है. इसपर सोनू ने उन्हें कहा कि वे भी रोज ऐसे ही कई कॉल्स रिसिव करते हैं ताकि कोई जरुरतमंद ना छूट जाए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू ने मरीजों को दिलाए ऑक्सीजन-अस्पताल में बेड 


कोरोना काल में सोनू सूद ने बड़े पैमाने पर कई लोगों की मदद की है. पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर इस साल मरीजों को ऑक्सीजन दिलाने तक, सोनू की हर मदद लोगों को दिखाई दे रही है. इस साल कोरोना की वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड की किल्लत रही, जिसपर सोनू ने सबसे ज्यादा जोर दिया और हर एक मदद मांगने वाले व्यक्त‍ि की पूरी सहायता की. उनके काम की सराहना देया ही नहीं विदेश में भी की जा रही है.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement