सोनू सूद कोरोना काल में लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. अपने मदद की सीमा उन्होंने अब कई गुना बढ़ा दी है जिसमें एक्टर अपनी टीम के साथ दिन-रात लगे हुए हैं. कई लोगों की जिंदगी बचाने के इस क्रम में सोनू कुछ लोगों की जान बचाने में नाकामयाब भी हुए. और जब-जब किसी कोविड मरीज की मौत हुई सोनू सूद ने दुख बयां किया.
हाल ही में सोनू सूद ने एक 25 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत पर अपना दर्द बताया. उन्होंने ट्वीट किया- 'एक 25 साल का लड़का जिसे हम बचाने की कोशिश कर रहे थे, वो आज जिंदगी से जंग हार गया. उसके बचने के बहुत कम चांस थे ये जानने के बावजूद मैं डॉक्टर्स से हर रोज एक उम्मीद लेकर बात करता था. उस लड़के के पेरेंट्स को इस सच को बताने की कभी हिम्मत नहीं हुई. किसे पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है'.
अपने अगले ट्वीट में सोनू ने एक अन्य कोरोना मरीज का जिक्र किया जो सांसों की जंग लड़ रहा है. वे लिखते हैं- 'जब आप किसी को खो देते हैं तो आप सोचते हैं कि काश आप किसी दूसरे को बचा पाते. एक अन्य 29 वर्षीय बॉडी बिल्डर जिन्हें हमने बचाया वो इस वक्त तेलंगाना के अस्पताल में गंभीर है. उसकी बहन से 20 मिनट बात की और उसे ढांढस बंधाया. आसपास में इतना दुख देख कर बहुत बुरा लगता है. भगवान दया करें'.
सोनम के लिए अर्जुन कपूर ने लिया था सीनियर्स से पंगा, हो गया था बुरा हाल
A 25 years boy whom we were trying to save, lost his battle to covid today. All these days despite knowing that his survival chances of survival were minimal. l would speak to the doctor everyday with hope.Never had the guts to share the reality with his parents, who knew what
— sonu sood (@SonuSood) June 1, 2021
..was coming. When u lose someone, u wish u could save someone.
— sonu sood (@SonuSood) June 1, 2021
Another 29 year young bodybuider whom we saved is now critical in a hospital in telangana.Spoke to the inconsolable sister for 20 mins and gave her hope. Feel very sad to see so much of sorrow around. God be kind🙏
ये पहली बार नहीं जब सोनू ने किसी की जान बचाने की पूरी कोशिश की और फिर वह शख्स दुनिया को अलविदा कह गया. सोनू ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द को लोगों के साथ हर बार साझा किया है.
जब एक दिन में 20 से 30 सिगरेट पीते थे मिलिंद सोमन, ऐसे छूटी लत
सोनू का दूधवाला लोगों के फोन से परेशान
बीते दिनों सोनू सूद के दूधवाले का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में उनके दूधवाले ने बताया कि उसे रात-दिन कभी भी कॉल्स आ जाते हैं जो सोनू सूद का पता पूछते हैं. इतने सारे कॉल्स से वह परेशान हो गया है. इसपर सोनू ने उन्हें कहा कि वे भी रोज ऐसे ही कई कॉल्स रिसिव करते हैं ताकि कोई जरुरतमंद ना छूट जाए.
सोनू ने मरीजों को दिलाए ऑक्सीजन-अस्पताल में बेड
कोरोना काल में सोनू सूद ने बड़े पैमाने पर कई लोगों की मदद की है. पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर इस साल मरीजों को ऑक्सीजन दिलाने तक, सोनू की हर मदद लोगों को दिखाई दे रही है. इस साल कोरोना की वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में बेड की किल्लत रही, जिसपर सोनू ने सबसे ज्यादा जोर दिया और हर एक मदद मांगने वाले व्यक्ति की पूरी सहायता की. उनके काम की सराहना देया ही नहीं विदेश में भी की जा रही है.