scorecardresearch
 

कोरोना काल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी से दुखी सोनू सूद, की ये गुजारिश

मरीज इतनी ज्यादा मात्रा में हैं कि अस्पताल और दवाइयां कम पड़ रही हैं. वहीं इसी के साथ जरूरी दवाइयों की काला बजारी भी तेजी से बढ़ रही है. इस मुश्किल समय में सोनू सूद ने ऐसी ओछी हरकत कर रहे लोगों से विनती की है कि दवाइयों की चोरी और काला बजारी ना करें.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद साल 2020 से ही जिस तरह से लोगों की मदद के लिए एक्टिव हुए हैं उसके मद्देनजर एक्टर का ओहदा देश में बहुत बढ़ गया है. सोनू सूद ने देश की जनता का विश्वास जीता है और समाज कल्याण में वे लगातार अपना योगदान दे रहे हैं. मगर मौजूदा समय में कोरोना की वजह से देशभर में हालत है उससे सोनू सूद भी स्तब्ध हो गए हैं. मरीज इतनी ज्यादा मात्रा में हैं कि अस्पताल और दवाइयां कम पड़ रही हैं. वहीं इसी के साथ जरूरी दवाइयों की काला बजारी भी तेजी से बढ़ रही है. इस मुश्किल समय में सोनू सूद ने ऐसी ओछी हरकत कर रहे लोगों से विनती की है कि दवाइयों की चोरी और काला बजारी ना करें.

Advertisement

सोनू सूद खुद कोरोना संक्रमित हैं मगर इसके बाद भी एक्टर की दरियादिली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे खुद से ज्यादा दूसरों की सलामती के बारे में सोच रहे हैं. जब सोनू सूद के संज्ञान में ये बात आई कि कोरोना के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर काला बजारी और चोरी शुरू हो गई है तो सोनू ने ऐसा कर रहे लोगों से विनम्र निवेदन किया कि वे इस मुश्किल घड़ी में मानवता का परिचय दें. सोनू सूद इन्हीं लोगों कि वजह से जनता तक मदद नहीं पहुंचा पा रहे हैं.

 

मरीजों को इंजेक्शन पहुंचने में हो रही मुश्किल

एक्टर ने कहा- जो लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी कर रहें हैं कृपा करके ऐसे पैसे कमाना बंद कीजिए. लोगों की जाने जा रही हैं, हम देश भर में इमरजेंसी के सभी मरीजों को इंजेक्शन पहुंचने में असमर्थ हैं तो सिर्फ आपके कारण. यह समय हाथ बढ़ाने का है. हाथ गरम करने का नहीं.

Advertisement

बता दें कि सोनू सूद लगातार इस समय भी लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश में हैं मगर पिछले कुछ समय से भारी मात्रा में रेमडेसिविर की चोरी होनी शुरू हो गई है. जिस वजह से इसकी कमी पड़ जा रही है और जरूरतमंदों तक ये इंजेक्शन नहीं पहुंच पा रहा. शायद सोनू की ये गुहार इतने कठिन वक्त में काला बाजारी कर रहे लोगों तक पहुंचे और उन्हें इस बात का एहसास हो कि उनकी वजह से बेवजह मासूमों की जानें जा रही हैं. सोनू सूद की बात करें तो हाल ही में उन्होंने इस बारे में जानकारी दी की वे कोरोना पॉजिटिव हैं और होम क्वारनटीन हैं.

 

Advertisement
Advertisement